स्टैंड कर्मचारी ने ऑटो चालक को पीटा, विरोध में परिचालन ठप

तारापुर : निजी बस स्टैंड के ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क अधिक वसूलने एवं पार्किंग कर्मचारी द्वारा सोमवार को ऑटो चालक के साथ मारपीट किया गया. जिसके विरोध में ऑटो चालकों ने विभिन्न मार्गों में ऑटो के परिचालन को ठप रखा. जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी. ऑटो यूनियन के सचिव सुधीर कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:51 PM

तारापुर : निजी बस स्टैंड के ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क अधिक वसूलने एवं पार्किंग कर्मचारी द्वारा सोमवार को ऑटो चालक के साथ मारपीट किया गया. जिसके विरोध में ऑटो चालकों ने विभिन्न मार्गों में ऑटो के परिचालन को ठप रखा. जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी.

ऑटो यूनियन के सचिव सुधीर कुमार के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने एसडीओ एवं एसडीपीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों को दिये गये आवेदन में कहा गया कि तारापुर बस पड़ाव में जो वाहन पार्किंग के लिए जायेगा उसे नियमानुसार शुल्क देना है. लेकिन वाहन पार्किंग के अंदर जाने से पहले ही ठेकेदार के कर्मचारी राशि वसूली करने लगते हैं.

कुछ दिनों से पार्किंग कर्मचारी मनमाना शुक्ल की वसूली भी कर रहे हैं. जो चालक विरोध करता है उसके साथ मारपीट किया जाता है. सोमवार को भी यही हुआ. जब एक ऑटो चालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट किया गया. जिसके विरोध में तारापुर, संग्रामपुर, गनैली, रामपुर मार्ग में वाहन परिचालन को ठप कर दिया गया.

अगर ऑटो चालक की पिटाई करने के मामले में 24 घंटे के अंदर पार्किंग ठेकेदार गोलू सिंह पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो चालक सड़क जाम करेंगे. शिष्टमंडल में चंद्रशेखर सिंह, मो. जियाउल, संतोष कुमार सिंह, मो. दराज, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू चौधरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version