दुर्गापूजा में भी शहर के कई मुहल्लों से नहीं उठा कूड़ा
दुर्गापूजा में भी शहर के कई मुहल्लों से नहीं उठा कूड़ा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : महद्दीपुर में लगा कूड़ा ढेर प्रतिनिधि, मुंगेर दुर्गापूजा जहां नेम, निष्ठा व पवित्रता का त्योहार है तथा इस मौके पर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाता रहा है. बावजूद शहर के […]
दुर्गापूजा में भी शहर के कई मुहल्लों से नहीं उठा कूड़ा फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : महद्दीपुर में लगा कूड़ा ढेर प्रतिनिधि, मुंगेर दुर्गापूजा जहां नेम, निष्ठा व पवित्रता का त्योहार है तथा इस मौके पर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में सफाई का विशेष अभियान भी चलाया जाता रहा है. बावजूद शहर के कई मुहल्लों में अब भी कूड़ों का ढेर लगा है और लोग गंदगी के बीच ही देवी पूजा में लगे हैं. दुर्गापूजा जैसे मौके पर भी साफ-सफाई की लचर व्यवस्था नगर निगम की विफलता को दर्शाता है. शहर के कई गली-मुहल्लों में न तो नाले की सफाई की जा रही है और न ही कूड़े का उठाव हुआ है. हाल यह है कि शहर के विभिन्न जगहों पर कूड़ों का अंबार लगा है. ऑटो स्टैंड, टाउन हॉल के समीप, महद्दीपुर ब्राह्मण टोला, मोगल बाजार बड़ गाछ एवं पूरबसराय ब्राह्मण टोला सहित अनेक स्थानों पर कूड़ों का अंबार लगा है. जबकि दुर्गापूजा के मौके पर सफाई अभियान की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है. बावजूद शहर में जगह-जगह गंदगी बिखरा पड़ा है.