पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के कारण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में होगी परेशानी

मुंगेर : पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के कारण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में समिति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जबकि प्रतिमा ले जाने में भी काफी कठिनाई उत्पन्न होगी. इतना ही नहीं मेला देखने आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी. पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग पुरी तरह बदहाल है. जिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:51 PM

मुंगेर : पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के कारण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में समिति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जबकि प्रतिमा ले जाने में भी काफी कठिनाई उत्पन्न होगी. इतना ही नहीं मेला देखने आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी. पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज मार्ग पुरी तरह बदहाल है.

जिस पर पैदल चलना भी दुभर है. इसी मार्ग होकर सदर प्रखंड की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकलती है. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. बांक, मय, शीतलपुर, बेनीगीर, पूरबसराय की प्रतिमा इसी मार्ग से विसर्जन के लिए सोझी घाट जाती है. पूरबसाराय रेलवे ब्रिज के समीप सड़क काफी ढलान है.

सड़कों पर नालियां भी उभर आयी है. जबकि पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गयी है. ऊबर-खाबर मार्ग में प्रतिमा के जहां क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. दुर्गापूजा विसर्जन में मात्र पांच दिन शेष रह गये है.

लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया जा रहा है. जबकि दुर्गापूजा शांति समिति की बैठक में लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज का मामला उठाया था. जिस पर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा था कि इस दिशा में ठोस पहल की जायेगी. रेलवे के अधिकारियों से भी बात की जायेगी. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version