या देवी सर्व भूतेषु के जय घोष से गूंजता रहा जमालपुर क्षेत्र
जमालपुर :शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मां दुर्गा के सातवां स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. इसको लेकर प्रात: से ही पूरा क्षेत्र माता के भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा. माता दुर्गा के पूजा पंडालों के आसपास प्रात: से ही भक्तों की भीड़ पूजा […]
जमालपुर :शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में मां दुर्गा के सातवां स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई. इसको लेकर प्रात: से ही पूरा क्षेत्र माता के भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा. माता दुर्गा के पूजा पंडालों के आसपास प्रात: से ही भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए एकत्रित होने लगी थी.
मंदिरों में अलग अलग समय पर खुले पटमां के दर्शन के लिए विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों के दर्शन के लिए माता की प्रतिमाओं का पट अलग-अलग समय पर खोला बया. जिसको लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिति बनी रही. जमालपुर में लगभग दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.
इनमें जमालपुर थाना क्षेत्र की उन्नीस तथा इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की आठ प्रतिमाएं शामिल हैं. परंतु अलग अलग पूजा समितियों द्वारा माता का पट भी अलग अलग समय पर खोले गये. धरहरा रोड स्थित विश्व कल्याणी दुर्गास्थान में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार की संध्या लगभग पांच बजे पट खोले गये.
वहीं देवमाया दुर्गास्थान दलहट्टा में पहले ही पट खुल चुके थे. लोको रोड काली नंबर 9 में दिन के एक बजे पट खुला. मोहनपुर काली स्थान नंबर दो में मां काली की प्रतिमा का पट प्रात: 9 बजे ही खोल दिया गया था. छोटी दुर्गा स्थान लकड़ी गोला रोड में दोपहर 3 बजे मां का पट खोला गया. सदर बाजार फांड़ी के निकट स्थित जगत जननी कल्याणी काली स्थान के भगत मनोज कुमार ने बताया कि में दोपहर दो बजे पट खुला.
श्री मारवाड़ी दुर्गा स्थान तथा नयागांव दुर्गास्थान में दोपहर बाद तीन बजे पट खोला गया. डीह जमालपुर स्थित काली मंदिर में सोमवार की संध्या छह बजे ही मां का पट खोल दिया गया था. सप्तमी मिला अष्टमी निषेधअखिल भारतीय प्रमंडलीय पुरोहित विद्वान महासभा के शाखा अध्यक्ष डा मार्त्तंड कुमार मिश्र एवं शाखा सचिव सह श्री मारवाड़ी दुर्गा पूजा समिति के दामोदर शर्मा ने कहा कि सप्तमी मिला हुआ अष्टमी तिथि व्रत में निषेध होता है.
फलों से सजा मुंगरौड़ा चौक का पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे पूजा पंडालजमालपुर : जमालपुर का पूजा पंडाल आसपास के क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यहां की प्रतिमाओं की शोभा यात्रा पूरे प्रदेश में अपना विशिष्ट स्थान रखता है. फिर पंडालों की साज सज्जा एवं रंग बिरंगी रोशनी भी भक्तों को आकर्षित करती है.
इस बार इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के पूजा पंडाल काफी आकर्षक रूप से सजाए गये हैं. नयागांव दुर्गा स्थान, विश्व कल्याणी दुर्गा स्थान धरहरा रोड, लकड़ी गोला रोड, मोहनपुर काली स्थान के आसपास तोरण द्वार के साथ साज सज्जा आकर्षक है. वहीं मुंगरौड़ा चौक दुर्गा स्थान में तोरण द्वार पर बेहद ही कारीगरी के साथ एक लाख बनावटी फूलों का उपयोग किया गया है.—-
मां काली, मोहनपुर जमालपुर : मोहनपुर स्थित मां शक्ति काली नंबर दो में शक्ति एक रूप अनेक को दर्शाया गया है. शारदीय नवरात्रि में इस मंदिर की प्रतिमा की विशेषता रही है कि प्रत्येक वर्ष यहां के मूर्तिकार कालूराम द्वारा शक्ति की देवी के अलग अलग रूपों को चित्रित किया जाता रहा है. इस बार यहां राजा दक्ष की पुत्री रानी सती तथा भगवान शिव के प्रकरण को बड़े ही मोहक रूप को दर्शाया गया है. जिसमें राजा दक्ष, नंदी, वीरभद्र के पौराणिक गाथा को जीवंत करने का सार्थक प्रयास किया गया है.