पूजा को लेकर बारोबारी दुर्गास्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम

पूजा को लेकर बारोबारी दुर्गास्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि , जमालपुरबारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में सोमवार की देर संध्या दुर्गापूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति के सचिव सह पूर्व प्राचार्य डॉ मानी कुमार राय तथा अध्यक्ष डा निरंजन विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 9:46 PM

पूजा को लेकर बारोबारी दुर्गास्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिनिधि , जमालपुरबारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में सोमवार की देर संध्या दुर्गापूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति के सचिव सह पूर्व प्राचार्य डॉ मानी कुमार राय तथा अध्यक्ष डा निरंजन विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से बारोबारी में पूजा के अवसर पर इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन किये जाते हैं. जिसमें आसपास के कई विद्यालयों के प्रतिभावान स्कूली छात्र छात्राओं को एक बेहतर मंच मुहैया किया जाता है. कार्यक्रम का आरंभ दुर्गा गीत के साथ हुआ जिसे अभय डे, अनुभा डे तथा योगेंद्र नाथ बोस ने प्रस्तुत किया. बाद में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र तथा बिहार प्रदेश के लोक गीतों पर आधारित भाव नृत्य पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इसमें श्रेया सरकार, सोनी, शिल्पी, श्रुति, जूहीना, अर्पणा, पायल सरकार, माधवी, स्वाति, अंशुमन तथा हेमंत की प्रस्तुति को सराहा गया. मंच संचालन अशोका दत्ता तथा श्रेया चटर्जी ने किया. मौके पर काली किंकर सरकार, दीपांकर चटर्जी, प्रह्लाद घोष, तनु मुखर्जी, विवेक कुमार, माणिक सरकार तथा अजय बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version