अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दस की मौत, 20 घायल
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दस की मौत, 20 घायल एक ही परिवार की चार महिलाएं सहित पांच को ट्रक ने कुचला फोटो संख्या : 18,19फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि . मुंगेर / जमालपुरमुंगेर जिले में दशहरा पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित दस व्यक्तियों की मौत हो […]
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दस की मौत, 20 घायल एक ही परिवार की चार महिलाएं सहित पांच को ट्रक ने कुचला फोटो संख्या : 18,19फोटो कैप्सन : शव पर विलाप करते परिजन प्रतिनिधि . मुंगेर / जमालपुरमुंगेर जिले में दशहरा पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार महिलाओं सहित दस व्यक्तियों की मौत हो गयी. जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. जबकि दो दर्जन लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर शिवकुंड छर्रापट्टी मोड़ के समीप एक ट्रक ने पूजा करने जा रही एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को रौंद दिया. जिसमें सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सच्चिदानंद यादव (50 वर्ष), धनमंती देवी (65 वर्ष), उसकी बहू व आशा कार्यकर्ता विनीता देवी (38 वर्ष) एवं रूबी देवी (28 वर्ष) तथा पोती कोमल कुमारी (18 वर्ष) शामिल है. इसके कारण पीडि़त परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है. इस घटना में रामदास का नाती गुलशन, घालो प्रसाद का पुत्र प्रीतम, मसोमात कविता देवी (35) तथा ढोरो यादव का पुत्र रवींद्र यादव (45) बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रक चालक ने बुरी तरह से शराब का सेवन कर रखा था तथा तीव्र गति से वाहन चला रहा था. ट्रक समीप के एक झोपड़ी तथा काठ की गुमटी को तोड़ते हुए समीप के एक नाले में गिर पड़ा. इधर सफियाबाद ओपी के पुर्वारी टोला फरदा में बेलोरो वाहन के धक्के से सेवानिवृत्त रेलकर्मी मकेश्वर यादव की मौत हो गयी. वह पुवारी टोला फरदा गांव का रहने वाला है. इधर इसी पथ में पड़हम यात्री पड़ाव के समीप सूर्यगढ़ा थाना के भवानीपुर निवासी रेलकर्मी दिलीप कुमार पासवान मोटर साइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को नयारामनगर थाना के चंदनपुरा के निकट भी तीन मोटर साइकिल के आपस में टकरा जाने के कारण दो की मौत हो गयी. मरने वालों में बेगूसराय के बलिया थाना निवासी शिवनरेश राम का पुत्र दीपक कुमार एवं भागलपुर जगदीशपुर थाना के प्रदीप कुमार शामिल है. इधर शुक्रवार को मुंगेर-जमालपुर पथ मिर्जापुर के समीप एक ऑटो के पलट जाने से पांच वर्षीय बालक साजन कुमार की मौत हो गयी. वह छोटी मिर्जापुर निवासी टक्कन यादव का पुत्र बताया जाता है.