दशहरा में शराबियों ने जमकर मचाया उत्पात, परेशान रहे लोग

दशहरा में शराबियों ने जमकर मचाया उत्पात, परेशान रहे लोग प्रतिनिधि, मुंगेर प्रशासनिक चौकसी के बावजूद इस बार दुर्गापूजा के नवमी एवं दशमी को शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और लोग परेशान रहे. एक ओर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ व एसएसबी) को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया था. किंतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

दशहरा में शराबियों ने जमकर मचाया उत्पात, परेशान रहे लोग प्रतिनिधि, मुंगेर प्रशासनिक चौकसी के बावजूद इस बार दुर्गापूजा के नवमी एवं दशमी को शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और लोग परेशान रहे. एक ओर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ व एसएसबी) को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया था. किंतु शराब की बिक्री जारी रहने के कारण उपद्रवियों ने लोगों को नाकों दम कर रखा. इतना ही नहीं पहली बार दुर्गापूजा के मौके पर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ. जिसका कारण भी शराब की खुलेआम बिक्री रही. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने पूजा पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये थे. किंतु प्रशासनिक स्तर पर नवमी एवं दशमी को शराब बंदी नहीं की गयी. जिसके कारण लोग खुलेआम शराब का सेवन करते रहे और शहर में जगह-जगह उत्पात मचाया गया. महिलाओं के साथ छेड़खानी, सड़कों पर बाइकर लहेरिया स्टाइल में चलाने से महिलाएं परेशान रही. पहली बार मुंगेर के लोगों ने यह भी देखा कि पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती के बावजूद उत्पातियों में कोई भय नहीं था और न ही अर्धसैनिक बलों ने उन्हें अनुशासित करने की कोशिश की. हाल यह रहा कि एक नंबर ट्रैफिक पटेल चौक पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत था और बगल के टैक्सी स्टैंड एवं पथ परिवहन निगम के परिसर में शराबी खुलेआम बोतल उढ़ेलते रहे. पीएनबी बैंक के समीप, आजाद चौक, बेकापुर, जुबली वेल, भगत सिंह चौक, शास्त्री चौक 3 नंबर गुमटी के समीप भी खुलेआम शराब का सेवन किया गया. इधर नौवागढ़ी बाजार में शराबियों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी के बाद दो पक्षों में झड़प भी हुई.

Next Article

Exit mobile version