13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता को सिंदूर लगा महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना

माता को सिंदूर लगा महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर की तीन दुर्गा प्रतिमाओं का शुक्रवार को दशमी के दिन उत्साह व उमंग के साथ विसर्जन किया गया. इनमें बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान तथा सार्वोजनिन बंगाली दुर्गा स्थान इस्ट कॉलोनी के साथ मुंगरौड़ा चौक दुर्गा स्थान की प्रतिमाएं शामिल […]

माता को सिंदूर लगा महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर की तीन दुर्गा प्रतिमाओं का शुक्रवार को दशमी के दिन उत्साह व उमंग के साथ विसर्जन किया गया. इनमें बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान तथा सार्वोजनिन बंगाली दुर्गा स्थान इस्ट कॉलोनी के साथ मुंगरौड़ा चौक दुर्गा स्थान की प्रतिमाएं शामिल हैं. सार्वोजनिन दुर्गा स्थान इस्ट कॉलोनी तथा मुंगरौड़ा चौक दुर्गास्थान की प्रतिमाओं का काली पहाड़ी स्थित नहर में विसर्जन किया गया. जबकि बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान की प्रतिमा का विसर्जन मुंगेर के सोझीघाट में किया गया. इससे पहले बारोबारी में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने माता दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर लगा कर पारंपरिक रूप से उनकी पूजा की. बंगाली समुदाय की मान्यता है कि माता के विसर्जन के समय उन्हें सिंदूर लगा कर स्थान से विदाई देने पर मां दुर्गा उनके सुहाग की सदैव रक्षा करती है. इस क्रम में लिपिका चटर्जी, सोमा सरकार, मुकुल सरकार, शिखा राय सहित बारोबारी समिति के डा मोनी कुमार राय, डा निरंजन विश्वास तथा प्रह्लाद घोष उपस्थित थे. गंगा में प्रतिमा के विसर्जन के उपरांत संध्या काल में गंगा के शांति जल का छिड़काव भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें