धरहरा में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की हत्या
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. भीखाकीता बड़ी मुशहरी निवासी दोमोदर मांझी (30) का शव जहां पुलिस ने महगामा-मनकोठिया बहियार के धान खेत से बरामद किया. वहीं गौरैया निवासी भूदेव कोड़ा (50) का शव गोरैया कोल क्षेत्र से बरामद किया गया. […]
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. भीखाकीता बड़ी मुशहरी निवासी दोमोदर मांझी (30) का शव जहां पुलिस ने महगामा-मनकोठिया बहियार के धान खेत से बरामद किया. वहीं गौरैया निवासी भूदेव कोड़ा (50) का शव गोरैया कोल क्षेत्र से बरामद किया गया. दोनों मामलों में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है.
दोमोदर मांझी हत्या के मामले में पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार आजीमगंज पंचायत के भीखाकीता बड़ी मुशहरी गांव निवारी दोमोदर मांझी शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन देखने के लिए खजुरिया गया था. विसर्जन के दौरान बज रहे नगाड़े पर वह नाचने लगा.
जो वहां के लोगों को नागवार गुजरा और उसकी बुरी तरह पिटाई की. उसी क्रम में कुछ लोग उसे वहां से लेकर चला गया और पत्थर से सर थकूच कर उसकी हत्या कर धान के खेत में फेंक दिया. सूचना पर मृतक के परिजन व पुलिस वहां पहुंची. मृतक की पत्नी कविता देवी ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और खोजी कुत्ता बुलाने की मांग करने लगा.
उसने पुलिस को बताया कि पैक्स अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह ने उसे कहा कि दाह-संस्कार के लिए 10 हजार रुपया ले लो और तमाशा खत्म करो. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सकलदेव यादव, धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जीतेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिंहा ने बताया दामोदर एवं गांव के कुंदन मंडल के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.इधर गौरैया कोल में अपराधियों ने तीर-विजर और पत्थर से प्रहार कर भूदेव कोड़ा की हत्या कर दी. बताया जाता है कि एक महिला से भूदेव कोड़ा का प्रेम प्रसंग था.
महिला के परिजनों ने तीर-विजर से हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. बाद में गमछा में पत्थर बांध कर उसके सर को बुरी तरह थकूच दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की बेटी रेखा देवी ने गौरैया कोल निवासी मंटू नैया, सखुआ देवी उर्फ सनचरिया देवी, प्रमोद नैया को नामजद किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.