पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबा है स्लीपर क्लास का वेटिंग लस्टि
जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन हो कर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को परेशानी हो रही है. जमालपुर होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के स्लीपर क्लास में लंबा वेटिंग लिस्ट है. सोमवार को आरक्षण टिकट काउंटर से प्राप्त आंकड़े के अनुसार अक्तूबर महीने में नई दिल्ली […]
जमालपुर : साहेबगंज लूप लाइन हो कर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर क्लास में यात्रा करने वालों को परेशानी हो रही है. जमालपुर होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के स्लीपर क्लास में लंबा वेटिंग लिस्ट है.
सोमवार को आरक्षण टिकट काउंटर से प्राप्त आंकड़े के अनुसार अक्तूबर महीने में नई दिल्ली तथा आनंद विहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबा वेटिंग लिस्ट चल रहा है. भागलपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 27 अक्तूबर को वेटिंग 291, 28 अक्तूबर को 211 तथा 29 अक्तूबर को 112 है.
इसी प्रकार 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल में 27, 28 व 29 अक्तूबर को क्रमश: 101, 101 तथा 91 वेटिंग चल रहा है. भागलपुर से लोकमान्य तिलक तक चलने वाली 12335 अप एक्सप्रेस में 27 अक्तूबर को 380, 30 अक्तूबर को 158 तथा पहली नवंबर को 170 वेटिंग चल रहा है.जमालपुर से चल कर हावड़ा जाने वाली सुपर एक्सप्रेस में 27 अक्तूबर को 153, 28 अक्तूबर को 94 तथा 29 अक्तूबर को 71 वेटिंग है.
साप्ताहिक अन्य ट्रेनों में भागलपुर से यशवंतपुर तक जाने वाली 12254 अप एक्सप्रेस में 28 अक्तूबर को 163, चार नवंबर को 91 वेटिंग चल रहा है तो ग्यारह नवंबर को आरएसी टिकट उपलब्ध है. 19048 अप भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में 29 अक्तूबर को 108 तथा दो नवंबर को 32 वेटिंग चल रहा है जबकि पांच नवंबर को आरएसी 27 है. जबकि 22405 अप गरीब रथ के चेयर कार क्लास में 27 अक्तूबर को वेटिंग 10 चल रहा है. सेकेंड हाफ में बंदजमालपुर .
सोमवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन का आरक्षण टिकट काउंटर लखी पूजा को लेकर सेकेंड हाफ में बंद रहा. इसको लेकर कई यात्रियों को काउंटर से बैरंग लौट जाना पड़ा. यात्रियों में शामिल छह नंबर गेट के व्यवसायी राकेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि बंदी की जानकारी को लेकर यात्रियों को पूर्व में ही सूचित किया जाना चाहिए था.