19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद खुला बैंक, उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़

चार दिन बाद खुला बैंक, उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : स्टेट बैंक में लगी ग्राहकों की भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर दशहरा एवं मुहर्रम के त्योहार को लेकर बैंक में चार दिनों का अवकाश था. सोमवार को बैंक खुलते ही उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बैंक में लंबी कतारें लग गयी. […]

चार दिन बाद खुला बैंक, उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : स्टेट बैंक में लगी ग्राहकों की भीड़ प्रतिनिधि, मुंगेर दशहरा एवं मुहर्रम के त्योहार को लेकर बैंक में चार दिनों का अवकाश था. सोमवार को बैंक खुलते ही उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और बैंक में लंबी कतारें लग गयी. यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. काउंटर कर्मी एक सेकेंड भी इधर-उधर समय नहीं दे पा रहे थे. चाहे एसबीआइ की बात हो या पंजाब नेशनल बैंक का, हर बैंक में स्थिति एक जैसी थी. पंजाब नेशनल बैंक में उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लगी हुई थी. रुपये जमा करने आये खिरीडीह निवासी उदय सिंह कुशवाहा ने कहा कि चार दिन बैंक बंद होने से परेशानी तो हुई. लेकिन दशहरा का त्योहार है और बैंक की भी मजबूरी रही. जिसके कारण चार दिन बैंक बंद होना उपभोक्ता के लिए परेशानी का सबब बना. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच बड़ी बाजार में भी उपभोक्ताओं की लंबी कतार थी. जहां लाइन में खड़े नौवागढ़ी निवासी गौतम कुमार ने बताया कि लगातार बैंक बंद रहने से परेशानी बढ़ गयी. समय पर खाते में पैसे जमा नहीं कर सका. आधे घंटे से लाइन में खड़ा हूं. अब तो लिंक ही फेल हो गया है. केनरा बैंक में उपभोक्ताओं की कोई खास भीड़ नहीं थी. पूर्व चैंबर सचिव निरंजन केसरी अपने खाते का स्टेटमेंट लेने के लिए बैंक पहुंचे. उन्होंने कहा कि बैंक बंद रहने से बहुत परेशानी हुई. आज जब एजुकेशन लोन के लिए फॉर्म मांगा तो कहा गया कि स्टाफ की कमी है दूसरे दिन आइयेगा. —————————-बॉक्स————————–बिजली बिल जमा करने के लिए मारामारी फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : बिजली बिली जमा करने के लिए लगी भीड़ मुंगेर : त्योहार खत्म होते ही जब लोग अपने निजी कार्यों को निबटाने में लगे हैं तो हर जगह लंबी कतार लगी है. चाहे वह बैंक में रुपये जमा व निकासी करना हो या बिजली बिल जमा करना. सोमवार को बिजली बिल जमा करने के लिए शिवनंदन पैलेस, बड़ा बाजार स्थित कार्यालय में भारी भीड़ लगी रही. धक्का-मुक्की के बीच उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए परेशान रहे. हाल यह था कि कई महिलाएं भवन से बाहर नीचे लाइन धूप में खड़ी थी. बड़ा बाजार के अशोक पोद्दार एवं छोटी मिर्जापुर के प्रीतम कुमार ने बताया कि हर जगह स्थिति परेशानी वाली है. बिजली बिल का अंतिम तिथि 28 एवं 29 अक्तूबर है. जबकि बिल जमा लेने के लिए विद्युत विभाग द्वारा कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी. फलत: आज भर दिन बिजली बिल जमा करने में समय बरबाद हो गया. शादीपुर की सुनैना देवी का कहना था कि बिजली बिल जमा कराने के लिए अलग से व्यवस्था होनी चाहिए. उपभोक्ता पैसा देने के लिए परेशान है. लेकिन पैसे देने में भी परेशानी ही परेशानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें