प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में भाग लेने के लिए लग रही ग्राहकों की भीड़
मुंगेर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार पाने के लिए दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है. शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी करने पर ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से लगातार इनाम मिल रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस आजाद चौक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. […]
मुंगेर : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में उपहार पाने के लिए दुकानों में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है. शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल दुकानों से खरीदारी करने पर ग्राहकों को लॉटरी के माध्यम से लगातार इनाम मिल रहे हैं. शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस आजाद चौक में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. यहां ग्राहक आयरन, पंखा, गीजर, केंट, सीएफएल, ओवेन, इलेक्ट्रिक चूल्हा के साथ अन्य समान की खरीदारी कर रहे हैं.
विदित हो कि प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल ऑफर योजना 11 नवंबर तक ही है. शहर के षोडशी ज्वेलर्स बड़ी बाजार, हरि इलेक्ट्रॉनिक्स गुलजार पोखर, मुंगेर म्यूजिकल स्टोर केनरा बैंक के समीप, डिजायर रेडिमेड कपड़े की दुकान बड़ी बाजार, घराना जेनरल स्टोर बड़ी बाजार, महादेव ऑटो बिंदवारा मोड़ शामिल है.
मुंगेर-बरियारपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्थित मंत्रिका पेट्रोल पंप इस योजना में शामिल है. ग्राहक अपने पसंद के ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल, वाटर प्यूरिफायर, ऑटो की खरीदारी कर सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से प्रभात खबर की ओर से जारी लॉटरी सिस्टम में शामिल होकर आकर्षक उपहार जीत रहे हैं.