ट्रैक्टर से दबकर बालक की मौत, परिजनों में कोहराम
ट्रैक्टर से दबकर बालक की मौत, परिजनों में कोहराम फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर पलटा ट्रैक्टर व भीड़ प्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव में सोमवार को एक 12 वर्षीय बालक की मौत ट्रैक्टर से दब कर हो गयी. मृत बालक कुंडी गांव निवासी करण मांझी का पुत्र डोमन मांझी […]
ट्रैक्टर से दबकर बालक की मौत, परिजनों में कोहराम फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : घटनास्थल पर पलटा ट्रैक्टर व भीड़ प्रतिनिधि, टेटियाबंबर टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कुंडी गांव में सोमवार को एक 12 वर्षीय बालक की मौत ट्रैक्टर से दब कर हो गयी. मृत बालक कुंडी गांव निवासी करण मांझी का पुत्र डोमन मांझी बताया जाता है. घटना की सूचना पाते ही टेटियाबंबर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कुंडी गांव निवासी करण मांझी का पुत्र डोमन मांझी गांव के ही सुरेश यादव के यहां ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था. सोमवार को डोमन ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहा था कि कुंडा गांव के समीप चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया. जिसकी चपेट में बालक आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम छाया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.