जुआ का खेल चढ़ा परवान
जुआ का खेल चढ़ा परवानमुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआ का खेल परवान पर है. जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल है. बताया जाता है कि हसनपुर, रांगा बगीचा, मय बगीचा सहित आधे दर्जन स्थानों पर जुआ का खेल बेरोक टोक जारी है. जिसमें स्थानीय युवक पड़ कर बरबाद हो रहे […]
जुआ का खेल चढ़ा परवानमुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इन दिनों जुआ का खेल परवान पर है. जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल है. बताया जाता है कि हसनपुर, रांगा बगीचा, मय बगीचा सहित आधे दर्जन स्थानों पर जुआ का खेल बेरोक टोक जारी है. जिसमें स्थानीय युवक पड़ कर बरबाद हो रहे हैं. कर्ज लेकर लोग जुआ खेल रहे है. जुआ स्थल पर ही कर्ज देने के लिए सूदखोर बैठे रहते है. जुआ स्थल पर ही चेन, गाड़ी व अन्य समान बेचे जा रहे हैं. ———————–नौवागढ़ी बाजार में लगती है जाम मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 नौवागढ़ी बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे स्थानीय दुकानदार के साथ ही स्कूली छात्र-छात्रा एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि नौवागढ़ी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है. बीच सड़क पर ही यात्री वाहन पर सवारी बैठाते हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्थानीय दुकानदारों ने मांग किया कि नौवागढ़ी में वाहन स्टैंड की व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक की व्यवस्था की जाय. ——————— व्यापार मेला कल से मुंगेर : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर एवं नाइस इंडिया पटना के सहयोग से आगामी 28 अक्तूबर से नगर भवन मैदान में दूसरा राष्ट्रीय व्यापार मेला लगेगा. यह मेला 10 नवंबर तक चलेगा. यह जानकारी संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आरए कमाल ने दी. ———————— पूछताछ कक्ष स्थापित करने की मांग मुंगेर : भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष डिक्की सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि सदर अस्पताल में पूछताछ कक्ष नहीं रहने से रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंगेर जिले से सटे लखीसराय जिले के मरीज भी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं. यहां आने पर उन्हें यह पता नहीं चल पाता है कि ओपीडी सेवा कहां चलती है, इमरजेंसी सेवा कहां है, दवा कहां मिलती है और कहां एक्सरे व अल्ट्रासाउंड होता है. पूर्व में रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल में पूछताछ कक्ष स्थापित करने की बात कही गयी थी. लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं किया गया. उन्होंने सिविल सर्जन से मांग किया कि पूछताछ कक्ष स्थापित किया जाय.