अबै कैकरा सहारे हम्मे जियबैय हो राजा…

अबै कैकरा सहारे हम्मे जियबैय हो राजा… फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, तारापुर अबै कैकरा सहारे हम्मे जियबैय हो राजा यह विलाप करते हुए सड़क दुर्घटना में मारे गये किराना व्यवसायी शंकर भगत की पत्नी उषा देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. उसके पुत्र को इस बात का मलाल था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

अबै कैकरा सहारे हम्मे जियबैय हो राजा… फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, तारापुर अबै कैकरा सहारे हम्मे जियबैय हो राजा यह विलाप करते हुए सड़क दुर्घटना में मारे गये किराना व्यवसायी शंकर भगत की पत्नी उषा देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. उसके पुत्र को इस बात का मलाल था कि पापा के मौत के बाद वह पानी पिलाने आया है. तारापुर स्थित शंकर भगत के घर पर मंगलवार को लोग गमगीन थे. लेकिन परिजनों चीख-चीत्कार से लोगों का दिल दहल रहा था. सोमवार को देवघर पूजा करने जा रहे व्यवसायी शंकर भगत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद मंगलवार की सुबह जब मोहनगंज स्थित उसके घर पर शव लाया गया तो अंतिम दर्शन के लिए व्यवसायियों एवं प्रबुद्ध लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसकी पत्नी एवं बेटा-बेटी के क्रंदन से सबों के आंखों से आंसू छलक रहे थे. शंकर भगत का बड़ा पुत्र जहां सीए की तैयारी कर रहा था. वहीं छोटा अभिषेक भुवनेश्वर में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. मृतक का छोटा भाई राजेश भगत भी भाई की मौत पर विलाप कर रहा था. मौत की खबर पर पहुंचे प्रो. अशोक भगत, ओमप्रकाश केसरी, सुबोध भगत ने कहा कि शंकर भगत न सिर्फ व्यवसायी थे बल्कि सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी रखते थे. उनके निधन से तारापुर के लोग काफी मर्माहत हैं.

Next Article

Exit mobile version