नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल के मरीन मार्ग पर चला सफाई अभियान
नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल के मरीन मार्ग पर चला सफाई अभियान प्रभात इंपैक्ट फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सफाई करते सफाइकर्मी प्रतिनिधि, जमालपुर इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल बर्फ घर के मरीन मार्ग पर मंगलवार को युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. 26 अक्तूबर के प्रभात […]
नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल के मरीन मार्ग पर चला सफाई अभियान प्रभात इंपैक्ट फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : सफाई करते सफाइकर्मी प्रतिनिधि, जमालपुर इस्ट कॉलोनी क्षेत्र के नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल बर्फ घर के मरीन मार्ग पर मंगलवार को युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया. 26 अक्तूबर के प्रभात खबर में पेज संख्या 4 पर ” नॉर्थ टैंक रोड से छोटी पुल की सड़क पर नहीं हो रही सफाई ” नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर छपते ही पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ समीर कुमार रक्षित ने इसका संज्ञान लिया और मुख्य सफाई निरीक्षक एके मंडल को दूसरे ही दिन इस मार्ग की सफाई करने का निर्देश दिया.मुख्य सफाई निरीक्षक ने सफाई स्थल पर बताया कि पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अखबार में छपी खबर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मरीन मार्ग पर सफाई के लिए एक साथ 20 मजदूरों को लगाने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि प्रात: से ही यहां मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए हैं. इस दौरान जहां सड़क की दोनों ओर के झाड़-झंखारों को काट कर हटाया गया. वहीं सड़क की दोनों ओर फेंके गये सामग्रियों को भी जला कर नष्ट कर दिया गया.