अस्पताल में जल जमाव से मरीज परेशान
अस्पताल में जल जमाव से मरीज परेशानमुंगेर . इन दिनों सदर अस्पताल में प्रबंधक कार्यालय के समीप जल जमाव की समस्या से मरीज खासे परेशान हैं. अस्पताल परिसर के बीचो- बीच बने प्याऊ का पानी व्यापक पैमाने पर जम जाता है. वहां आम जनों के बैठने के लिए बने चबूतरे भी जलजमाव की चपेट में […]
अस्पताल में जल जमाव से मरीज परेशानमुंगेर . इन दिनों सदर अस्पताल में प्रबंधक कार्यालय के समीप जल जमाव की समस्या से मरीज खासे परेशान हैं. अस्पताल परिसर के बीचो- बीच बने प्याऊ का पानी व्यापक पैमाने पर जम जाता है. वहां आम जनों के बैठने के लिए बने चबूतरे भी जलजमाव की चपेट में हैं. जहां लोगों का बैठना तो दूर की बात खड़ा रहना भी मुश्किल सा हो गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.—————–फॉगिंग की मांगमुंगेर . शहर में मच्छरों का प्रकोप इन दिनों काफी बढ़ गया है. जिसके कारण शहर वासियों की परेशानी बढ़ने लगी है. रात तो रात दिन में भी लोगों को मच्छरों का दंश झेलना पड़ रहा है. शहर वासियों ने नगर निगम से शहर में फॉगिंग कराने का मांग की है.——————–पूरबसराय अंडर ब्रिज से राहगीर परेशानमुंगेर . पिछले छह माह से पूरबसराय में बने अंडर ब्रिज का पक्कीकरण नहीं कराये जाने के कारण आम राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिज के अंदर से गुजरने वाली पथ इतनी उबर- खाबर हो गयी है कि वाहनों के परिचालन में भी काफी दिक्कत होती है. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दुर्गापूजा के पूर्व बैठक के दौरान यह आश्वासन दिया था कि रेलवे के अधिकारियों से बात कर प्रतिमा विसर्जन से पहले अंडर ब्रिज पथ का पक्कीकरण करवा दिया जायेगा. किंतु दुर्गापूजा के बाद भी अंडर ब्रिज के पथ में कोई तब्दीली नहीं हो पायी है.