स्थापना दिवस पर भक्ति जागरण

स्थापना दिवस पर भक्ति जागरण फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : गीत प्रस्तुत करते कलाकार टेटियाबंबर : बसमता गांव में विषहरी मंदिर के स्थापना दिवस पर देवी जागरण का आयोजन किया गया. छाबरा म्यूजिकल ग्रुप आसनसोल के कलाकार मोहन छाबरा ने कार्यक्रम की शुरुआत शायरी से की. विषहरी पूजा समिति के सौजन्य से कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:15 PM

स्थापना दिवस पर भक्ति जागरण फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : गीत प्रस्तुत करते कलाकार टेटियाबंबर : बसमता गांव में विषहरी मंदिर के स्थापना दिवस पर देवी जागरण का आयोजन किया गया. छाबरा म्यूजिकल ग्रुप आसनसोल के कलाकार मोहन छाबरा ने कार्यक्रम की शुरुआत शायरी से की. विषहरी पूजा समिति के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जॉनी छाबरा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. उन्होंने आजन बाजन दुलरी मैया के आंगन… प्रस्तुत करते ही दर्शकों ने खूब तालियां बजा कर मनोरंजन किया. गुडि़या छाबरा, इंदु शर्मा, दुलारी व सोनू सिंह ने भी बेहतरीन प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत लिया. मौके पर विनोद कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन यादव, तनिकलाल हेम्ब्रम, पूजा समिति के सदस्य भैरा गोस्वामी, कंपनी यादव, राजेंद्र पंडित, प्रकाश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ————————-करंट से युवक जख्मी टेटियाबंबर : प्रखंड के अम्मा बाजार में 23 वर्षीय युवक साधु कुमार बिजली का करंट लगने से जख्मी हो गया. जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पिछले दो दिनों से बिजली नहीं थी और बिजली के अर्थ का तार टूट गया था. जिसे जोड़ने के क्रम में साधु बिजली की तार की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version