रेल कारखाना में सतर्कता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

रेल कारखाना में सतर्कता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुररेल कारखाना जमालपुर में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को रेलकर्मियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कारखाना के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:15 PM

रेल कारखाना में सतर्कता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में उपस्थित रेलकर्मी प्रतिनिधि , जमालपुररेल कारखाना जमालपुर में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को रेलकर्मियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कारखाना के बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन से अधिक रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.रेलकर्मियों को ” क्या सतर्कता निवारक द्वारा भ्रष्टाचार समाप्त कर सुशासन प्राप्त किया जा सकता है ” विषय पर निबंध लिखने को कहा गया. प्रतियोगिता का नेतृत्व उपमुख्य यांत्रिक अभियंता (प्रोजेक्ट) तरूण कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिता से रेलकर्मियों के बीच ा्रष्टाचार से मुक्ति पाने को लेकर एक सशक्त मानसिकता विकसित होगी. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान रेल कारखाना प्रबंधन द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किये जाने का मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा आदेश दिया गया है. निबंध प्रतियोगिता के सफल तीन प्रतिभागियों को आगामी 30 अक्तूबर को समारोहपूर्वक सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर प्रह्लाद राउत सहित कई कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version