नप क्षेत्र में सफाई के लिए मिला अतिरक्ति भार

नप क्षेत्र में सफाई के लिए मिला अतिरिक्त भार प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी डीडी लाल ने नयी पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि आगामी दीपावली तथा छठ पूजा को देखते हुए सभी वार्डों एवं घाटों पर सफाई का काम आरंभ कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:59 PM

नप क्षेत्र में सफाई के लिए मिला अतिरिक्त भार प्रतिनिधि, जमालपुर नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी डीडी लाल ने नयी पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि आगामी दीपावली तथा छठ पूजा को देखते हुए सभी वार्डों एवं घाटों पर सफाई का काम आरंभ कर दिया गया है. इस काम से जुड़े सफाई मजदूरों एवं प्रभारी सफाई जमादारों के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए अलग से तीन नप कर्मियों को अतिरिक्त कार्य भार सौंपा गया है. बताया कि इन नप कर्मियों में प्रधान सहायक रणजीत कुमार को केशोपुर व दौलतपुर क्षेत्र के विभिन्न 14 वार्डों, लेखापाल राजीव कुमार को नयागांव क्षेत्र के विभिन्न दस वार्डों तथा योजना सहायक प्रेम शंकर को सदर बाजार, छोटी केशोपुर, लक्ष्मणपुर एवं फुलका के विभिन्न 12 वार्डों में चल रहे सफाई कार्यों के लिये अतिरिक्त भार प्रदान करते हुए पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version