बैंककर्मियों ने सत्यनष्ठिा व ईमानदारी से ली कार्य करने की शपथ
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक मिर्जापुर बरदह शाखा में गुरुवार को सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया गया. इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार ने की. उपस्थित कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली. शाखा प्रबंधक ने शपथ पत्र को पढ़ा और कर्मचारियों ने उसे दोहराया. शपथ पत्र में […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक मिर्जापुर बरदह शाखा में गुरुवार को सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया गया. इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार ने की. उपस्थित कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली. शाखा प्रबंधक ने शपथ पत्र को पढ़ा और कर्मचारियों ने उसे दोहराया.
शपथ पत्र में ‘ हम भारत के लोक सेवक सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे. हम यह प्रतिज्ञा भी करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे.
हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे. हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनायेंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे. हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे ‘ लिखा था.
जिसे पढ़ कर कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा लिया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना ही हम कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य है. जब उपभोक्ता को सुविधा मिलेगी तो उनका विश्वास संस्थान के प्रति बढ़ेगा. मौके पर बैंक कर्मी एएचके अहमद, कन्हैया प्रसाद भगत, विमल किशोर प्रसाद, वरुण कुमार, दिलीप कुमार मौजूद थे.