सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम फोटो संख्या : 3फोटो संख्या : विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, असरगंज सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग सती स्थान के समीप गुरुवार को वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका कमलेश्वरी यादव की 30 वर्षीय पत्नी निशा देवी बतायी जाती है. महिला की मौत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:47 PM

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम फोटो संख्या : 3फोटो संख्या : विलाप करते परिजन. प्रतिनिधि, असरगंज सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग सती स्थान के समीप गुरुवार को वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका कमलेश्वरी यादव की 30 वर्षीय पत्नी निशा देवी बतायी जाती है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार असरगंज प्रखंड के सती गांव निवासी कमलेश्वरी यादव की पत्नी निशा देवी सड़क पर शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने उसे धक्का मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भरती कराया. जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गयी. महिला अपने पीछे एक मासूम बच्ची को छोड़ गयी जो 20 दिन की है. मुखिया गणपत यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतका के परिजनों को दाह संस्कार के लिए दिया.

Next Article

Exit mobile version