बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन से बढ़ी सिंचाई की समस्या
बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन से बढ़ी सिंचाई की समस्या प्रतिनिधि : तारापुर तारापुर बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन से क्षेत्र में सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिससे किसान काफी परेशान है. जबकि बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. अवैध बालू उत्खनन से सरकार को भी भारी राजस्व की क्षति हो […]
बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन से बढ़ी सिंचाई की समस्या प्रतिनिधि : तारापुर तारापुर बदुआ नदी से अवैध बालू उत्खनन से क्षेत्र में सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिससे किसान काफी परेशान है. जबकि बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. अवैध बालू उत्खनन से सरकार को भी भारी राजस्व की क्षति हो रही है. बदुआ नदी से इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके कारण नदी से सिंचाई के लिए निकले दर्जनों छोटी-छोटी नदी व नहर का मुहाना ऊपर हो गया. नतीजतन बदुआ नदी में बहने वाला पानी शाखा नदी व नहर में नहीं पहुंच पाता है. जिसके फलस्वरूप मुंगेर, भागलपुर एवं बांका जिला के किसान खेतों में लगे फसल में पानी देने के लिए ललायित रहते हैं. किसान पानी के अभाव में खेती नहीं कर पाते हैं. किसान अपनी किस्मत पर रोना रो रहे है. इतना ही नहीं बालू उठाव के कारण आस-पास के इलाके का जल स्तर तेजी से नीचे की ओर जा रहा है. ऐसी स्थिति रही और प्रशासन द्वारा इस पर नकेल नहीं कसा गया तो वो दिन दूर नहीं जब लोग पानी के लिए परेशान रहेंगे. भाजपा नेता सह गनैली के मुखिया रामकृष्ण सिंह ने प्रशासन से मांग किया कि अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाया जाय. साथ ही पानी के बहाव की व्यवस्था किया जाय. ताकि किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो सके.