10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन

पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : एकता दौड़ प्रतिनिधि , जमालपुरस्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को रेल इंजन कारखाना के तत्वावधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. विशेषता रही कि इसमें रेलवे के […]

पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : एकता दौड़ प्रतिनिधि , जमालपुरस्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को रेल इंजन कारखाना के तत्वावधान में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. विशेषता रही कि इसमें रेलवे के वरीय अधिकारी, रेलकर्मी, डॉक्टर, भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र तथा विभिन्न खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. एकता दौड़ को जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन (जेएसए) के मैदान से मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जेएसए के मैदान से निकल कर धावक कारखाना मार्ग होते हुए गेट संख्या एक से होकर कारखाना के मुख्य प्रशासकीय भवन तक पहुंचे. जहां वे सतर्कता अभिचेतना समारोह के समापन समारोह में शामिल हुए. दौड़ में शामिल होने वालों में कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, एपीओ निभय कुमार सिंघा, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता आला नाथ हाजरा, तरुण कुमार,एसके दास, एके हलदर, परवीन कुमार, आरएस भारती, डा डीके जयसवाल, डा पीके सिंघानिया, राजीव कुमार सहित कल्याण निरीक्षक गण शामिल हुए. —————————–सतर्कता सप्ताह समारोहपूर्वक संपन्न फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : परेड का जायजा लेते सीडब्लूएम जमालपुर : रेलवे में मनाये जा रहे सतर्कता अभिचेतना सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर रेलवे ने सतर्कता अभिचेतना सप्ताह को आयोजन किया था. विगत 26 अक्तूबर से चल रहे इस सप्ताह के समापन के अवसर पर रेल कारखाना के संयुक्त भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल का सेरिमोनियल परेड का आयोजन किया गया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने झंडे को सलामी दी तथा परेड का निरीक्षण किया. रेलवे सुरक्षा बल के पारंपरिक ड्रेस में सजे जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, जिसका नेतृत्व आरपीएफ के अवर निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने किया. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त सीबेन भट्टाचार्य तथा इंस्पेक्टर केएस नानरा सहित सैकड़ों रेलकर्मी, स्काउट एंड गाइड के छात्र, रेलवे के अधिकारी एवं स्पोर्टस मैन उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा मनाये जा रहे सतर्कता अभिेचेतना सप्ताह के दौरान कारखाना परिसर के अतिरिक्त रेलवे के विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच भी अलग अलग कार्यक्रमों के आयोजन किये गये थे.—————–इरिमी में मनाया गया समारोहजमालपुर : इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) जमालपुर में भी शनिवार को सतर्कता सप्ताह समारोह तथा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने किया. इस मौके पर सतर्कता शपथ, सम्मेलन तथा चलचित्र के माध्यम से सतर्कता का संदेश दिया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निदेशक ने इरिमी के सभागार में आचार्यों, व्याख्याताओं, एससीआर के प्रशिक्षुओं, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों को राजभाषा संकल्प दिलाया. जबकि संध्या में संस्थान के जिमखाना छात्रावास से एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसे निदेशक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. लगभग दो किलो मीटर दौड़ कर धावक यांत्रिक निवास तक पहुंचे, जहां दौड़ संपन्न हुआ. निदेशक ने कहा कि भारत विविधता से भरा देश है तथा विविधता में एकता इसकी पहचान है, जिसे अक्षुण्ण बनाये रखना है. मौके पर वरिष्ठ आचार्य अरविंद कुमार पांडेय, दीपक निगम, समीर लोहानी, गौतम चौधरी, सुमन राज, श्रीराम सिंह, एस राजेंद्रन, जेपी मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें