रेलवे स्कूल नंबर 2 के मैदान में होगा संतमत अधिवेशन

रेलवे स्कूल नंबर 2 के मैदान में होगा संतमत अधिवेशन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते सत्संगी प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला संतमत सत्संग समिति की बैठक रविवार को छोटी केशोपुर स्थित सत्संग आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण मंडल ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि संतमत का 43 वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:10 PM

रेलवे स्कूल नंबर 2 के मैदान में होगा संतमत अधिवेशन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते सत्संगी प्रतिनिधि, जमालपुर मुंगेर जिला संतमत सत्संग समिति की बैठक रविवार को छोटी केशोपुर स्थित सत्संग आश्रम में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण मंडल ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि संतमत का 43 वां दो दिवसीय अधिवेशन जमालपुर के रेलवे नंबर 2 के मैदान में बड़ी केशोपुर में होगा. वक्ताओं ने कहा कि जमालपुर सत्संगियों का गढ़ रहा है. सद्गुरु महर्षि मेंही प्रत्येक वर्ष अपने जीवनकाल में जमालपुर प्रवास करते थे. कुप्पाघाट भागलपुर की अभिन्न इकाई होने के नाते मुंगेर जिला संतमत समिति द्वारा अधिवेशन किया जा रहा है. जिसमें आसपास के दर्जनों जिलों के लगभग दस हजार से अधिक सत्संगी शामिल होंगे. कुप्पाघाट भागलपुर के पूज्यपाद महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज सहित संतमत के अन्य वरिष्ठ महात्माओं एवं विद्वानों का इसमें प्रवचन होगा. अनुयायियों के लिए भोजन व आवासीय सुविधा समिति द्वारा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर स्वामी पूरण बाबा, राजन कुमार चौरसिया, गुरुदेव बाबा, संतोषानंद, बिंदेश्वरी पासवान, देवी प्रसाद शर्मा, उदय शंकर स्वर्णकार, अशर्फी तांती, सीताराम पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे. सर्वसम्मति से लालू यादव को अधिवेशन का संयोजक मनोनीत किया गया.

Next Article

Exit mobile version