दीपावली व छठ को लेकर रेल पुलिस हुई सतर्क
जमालपुर : आगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर रेल जिला जमालपुर की पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. इस दौरान बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेल पुलिस ने अनेकों उपाय किये हैं, ताकि रेल यात्री सुरक्षित पहुंच पायें. ये बातें रविवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन […]
जमालपुर : आगामी दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर रेल जिला जमालपुर की पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. इस दौरान बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेल पुलिस ने अनेकों उपाय किये हैं, ताकि रेल यात्री सुरक्षित पहुंच पायें. ये बातें रविवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जमालपुर रेल जिला के एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने कही.
उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ के दौरान नशा खुरानी गिरोह से बचाव के लिए रेलयात्रियों के नाम अपील का हैंड बिल बांटा जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि स्टेशन या चलती ट्रेन में किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई खाने-पीने का सामान नहीं लें. अक्सर नशाखुरानी गिरोह के सदस्य प्लेटफॉर्म से खाने-पीने की वस्तु सह यात्री को लाकर देते हैं तथा लाने के क्रम में ही उसमें नशीला पदार्थ मिला देते हैं.
इसके साथ ही हैंड बिल में स्वयं उनका तथा रेल कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री किसी भी अप्रिय घटना की सूचना दे सके जिस पर तत्काल कार्रवाई की जानी है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर पीरपैंती में अलग से एक सेक्शन पुलिस फोर्स लगाया गया है.
रेल यात्रियों की सुरक्षा के ख्याल से समीप के रेल जिलों के चिह्नित रेलवे स्टेशनों जसीडीह तथा साहेबगंज में भी एलर्ट रखा गया है. विशेष चेकिंग के लिए अलग से तीस लोगों को लगाया गया है. जिसमें जवान व अधिकारी शामिल हैं. सभी थानों को भी कहा गया है कि दिन में कार्यालय तथा रात्रि में विशेष चेकिंग करने को कहा गया है.