गंदगी के ढेर पर संग्रामपुर बाजार व पीएचसी

संग्रामपुर : स्वच्छ बने-स्वस्थ बने का नारा संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाजार हाट के चारों ओर गंदगी ही गंदगी है. गंदगी के बीच दशहरा तो गुजर गया. लेकिन स्थिति ऐसी है कि दीपावली एवं छठ भी गंदगी के बीच ही मनेगी. कहां-कहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

संग्रामपुर : स्वच्छ बने-स्वस्थ बने का नारा संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाजार हाट के चारों ओर गंदगी ही गंदगी है.

गंदगी के बीच दशहरा तो गुजर गया. लेकिन स्थिति ऐसी है कि दीपावली एवं छठ भी गंदगी के बीच ही मनेगी. कहां-कहां है गंदगी प्रखंड परिसर में पशु चिकित्सालय के पीछे गंदा नाले का पानी जमा है जिससे वहां हमेशा दुर्गंध फैलता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मुख्य गेट के किनारे एवं परिसर में भी जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है. स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी से सटे सड़क पर दर्जनों दुकानदार अवैध गुमटी लगा कर कब्जा जमाये हुए है.

ये दुकानदार अपनी सारी गंदगी को चहारदीवारी के समीप फेंक देते हैं. संग्रामपुर बाजार की सड़कें पर कचरों का ढेर लगा है. इतना ही दुकानदार अपने दुकान से निकलने वाले कचरे को बीच सड़क पर आग लगा देते हैं. इससे सुबह-सुबह इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है.

अगर थोड़ा सा पेट्रोल रिसने की जगह आग पकड़ लेगा तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. बाजार का हाट भी गंदगी के नाम से विख्यात हो चुका है. कहते हैं अधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे हमेशा सफाई कराते हैं. लेकिन बाहर से लोग गंदगी फेंक कर गंदा कर देते हैं.

पंचायत के मुखिया शंभु भगत राजन का कहना है कि साफ-सफाई के लिए जो राशि आती है वह अपर्याप्त है. इसके लिए खुद लोगों को जागरूक होना होगा.

Next Article

Exit mobile version