अतक्रिमणकारियों के कब्जे में हैं शहर की सड़कें, राहगीर परेशान

अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं शहर की सड़कें, राहगीर परेशान फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाये बैठा है. इसके कारण प्रतिदिन पैदल राहगीर परेशान रहते हैं. अतिक्रमण के कारण सड़कों की चौड़ाई सिमट कर कुछ फुट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:23 PM

अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं शहर की सड़कें, राहगीर परेशान फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : जाम में फंसा वाहन व राहगीर प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाये बैठा है. इसके कारण प्रतिदिन पैदल राहगीर परेशान रहते हैं. अतिक्रमण के कारण सड़कों की चौड़ाई सिमट कर कुछ फुट की हो गई है. जिसके कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. कहां है सबसे खराब स्थितियूं तो लौह नगरी की लगभग सभी सड़कें अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. परंतु सबसे खराब स्थिति स्टेशन रोड, बराट मोड़, मुंगरौड़ा चौक की है. सड़क की दोनों ओर अतिक्रमणकारियों की दुकानों के कारण तीन तीन फुट की चौड़ाई कम हो कर रह गई है. वहीं इन दुकानों पर आने वाले खरीदार के कारण यह चौड़ाई और भी कम हो कर रह जाती है. जिला या नगर प्रशासन के वरीय अधिकारी का काफिला अतिक्रमण को अनदेखा कर निकल लेते हैं. अधिकारियों का होता है आना-जानाजमालपुर होकर ही समीप के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड मुख्यालय जाने का रास्ता है. अक्सर इस मार्ग से जिला तथा प्रखंड सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. परंतु किसी भी अधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाना अपने आप में यक्ष प्रश्न बना हुआ है. ऐसा नहीं कि केवल अधिकारी ही इसका शिकार होते हैं, इसी मार्ग से धरहरा प्रखंड के पीएचसी का एंबुलेंस का भी परिचालन होता है. आये दिन इन एंबुलेंस वाहन को भी जाम में फंसा होना आम बात हो कर रह गई है. इसके कारण मरीजों की जान पर बनी रहती है. पूर्व में चलाये गये अभियाननगर प्रशासन द्वारा पूर्व में तत्कालीन अंचल अधिकारी श्रीधर पांडेय तथा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी की अगुआई में शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. परंतु उसके बाद से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण स्थिति और भी कष्ट प्रद हो कर रह गई है.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीकार्यपालक पदाधिकारी डीडी लाल ने बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version