नगर निगम का डपिंग यार्ड बना नंद कुमार पार्क
नगर निगम का डपिंग यार्ड बना नंद कुमार पार्क मुंगेर में बदहाल है पार्क फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कचरे पर नंदकुमार पार्क प्रतिनिधि , मुंगेर पार्क जहां शहर की शान होती है. वहीं पार्क लोगों को सुकून भी पहुंचाती है. बच्चों के लिए पार्क में समय बीताना जहां उसके मनोरंजन का एक बेहतर […]
नगर निगम का डपिंग यार्ड बना नंद कुमार पार्क मुंगेर में बदहाल है पार्क फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कचरे पर नंदकुमार पार्क प्रतिनिधि , मुंगेर पार्क जहां शहर की शान होती है. वहीं पार्क लोगों को सुकून भी पहुंचाती है. बच्चों के लिए पार्क में समय बीताना जहां उसके मनोरंजन का एक बेहतर साधन है. वहीं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य लाभ के साथ ही समय गुजारने का बेहतर स्थल है. मुंगेर शहर में पार्क तो बने हैं लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने के कारण उसकी स्थिति बद से बदतर हो गयी है. शहर के लोगों को सुकून पहुंचाने एवं बच्चों को खेलने के लिए शहर के बाटा चौक श्रवण बाजार में नंदकुमार पार्क बनाया गया. जो कभी युवाओं के लिए वर्जिश करने एवं बुजुर्गों को समय गुजारने का मुख्य जगह हुआ करता था. लेकिन आज यह पार्क पूरी तरह से बदहाल है. हालात ऐसी है कि पार्क का मेन गेट वर्षों से बंद पड़ा है. पार्क के मुख्य गेट पर जहां गंदगी का अंबार लगा है. वहीं पार्क के अंदर झोक-जंगल उग आये हैं. स्थानीय लोग जहां कहते हैं कि कभी यहां पार्क था.निगम का डंपिंग यार्ड बना पार्क नंदकुमार पार्क आज पुरी तरह बद से बदतर हो गयी है. पार्क के मुख्य गेट के सामने ही कूड़ा-कचड़ा फेंका जाता है. कूड़ों की ढेर देखने से लगता है कि यह निगम का डंपिंग यार्ड है. जहां निगम द्वारा कूड़ा एकत्रित किया जाता है. अगर कोई व्यक्ति पार्क में जाना भी चाहे तो वह कूड़ों के ढेर से होकर गुजरना होगा. लटका है ताला नंद कुमार पार्क कभी गुलजार हुआ करता था. यहां पूर्व में जिमखाना चलता था. जहां युवाओं का जमावड़ा लगा रहता था. युवा रोजाना सुबह-शाम कसरत करते थे. लेकिन निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण वह भी बंद हो गया. तब से इस पार्क के गेट में ताला लटका हुआ है.