किराना दुकान में बेची जा रही 59 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव स्थित एक मकान में किराना दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब कारोबार का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:56 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव स्थित एक मकान में किराना दुकान की आड़ में चल रहे अवैध शराब कारोबार का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ किया. जहां से पुलिस ने विभिन्न ब्रांडो के 29.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया और किराना दुकानदार सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया. इस मामले में जेएसआई अनिल कुमार सिंह के बयान पर तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रणगांव में किशोर सिंह के मकान में संचालित किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है. इसी सूचना पर जेएसआइ अनिल कुमार सिंह जो गश्ती पर थे, उसे रणगांव भेजा गया. जहां किशोर सिंह के मकान के निचले तल्ले में संचालित किराना दुकान एवं मकान की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में सीढ़ी के नीचे एवं सीढ़ी की तरफ जाने वाले रास्ते से दो प्लास्टिक के उजला रंग के बाल्टी में ब्लडर्स प्राइड क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के तीन बोतल, रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के तीन बोतल, 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक एलिट व्हिस्की 750 एमएल के एक बोतल, सिग्नेचर प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के चार बोतल एवं कार्टून में रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के 48 बोतल बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 29.25 लीटर है. जिसके बाद बरामद को शराब को जब्त करते हुए दुकानदार सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version