17 अंगीभूत कॉलेजों के 59 संविदाकर्मियों को मिला 11 माह का सेवा विस्तार

संबंधित कॉलेज अपने संबंधित संविदा कर्मियों को अपने आंतरिक स्रोत से पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 5:54 PM

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 17 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 59 संविदा कर्मियों को 11 माह का सेवा विस्तार लाभ दिया गया है. जिसे लेकर कुलपति के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सिंडिकेट की मंजूरी की प्रत्याशा और 6 दिसंबर 2023 को आयोजित सिंडिकेट बैठक के निर्णय के क्रम में अंगीभूत कॉलेजों में प्रतिनियुक्त संविदा कर्मचारियों की सेवा को नवीनीकृत करने के लिए जगह बनाई है. जिसे लेकर तत्काल प्रभाव से अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 59 संविदाकर्मियों को 11 महीने के सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है. इस अवधि के लिए संविदा कर्मचारियों की सेवा पूरी तरह से अस्थायी है. यह कार्यालय आदेश नियोजित लोगों को विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय में रोजगार के लिए दावा करने का कोई अधिकार नहीं देता है. संबंधित कॉलेज अपने संबंधित संविदा कर्मियों को अपने आंतरिक स्रोत से पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित करेंगे. इसमें कोशी कॉलेज, खगड़िया के 6, महिला कॉलेज, खगड़िया के 3, केडीएस कॉलेज, गोगरी तथा एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर के एक-एक, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया के 12, आरएस कॉलेज, तारापुर के 21, डीएसएम कॉलेज, झाझा के 11, केएमडी कॉलेज, परबत्ता के 3 तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर के एक संविदा कर्मी को 11 माह का सेवा विस्तार दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version