11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी को लेकर रेल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

जमालपुर : दीपावली तथा छठ पूजा को लेकर रेलयात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने से बचने के लिए मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी अगुआई रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने की. इसके दौरान रेल यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से बचने संबंधी हैंड बिल वितरित किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया […]

जमालपुर : दीपावली तथा छठ पूजा को लेकर रेलयात्रियों को नशाखुरानी गिरोह के शिकार होने से बचने के लिए मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी अगुआई रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने की.

इसके दौरान रेल यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से बचने संबंधी हैंड बिल वितरित किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि हैंड बिल में रेल यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान स्टेशन या चलती ट्रेन पर किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी हालत में खन पान की कोई वस्तु नहीं लें. यहां तक कि भगवान के प्रसाद के नाम पर भी कोई लड्डू, पेड़ा या मिठाई नहीं लें.

नशाखुरानी गिरोह के सदस्य प्लेटफॉर्म से खाने पीने का सामान सह यात्री को लाकर देते हैं तथा लाने के क्रम में ही उसमें नशीला पदार्थ मिला देते हैं. इसके साथ ही साधारण डब्बे में नशा खुरानी गिरोह के सदस्य पहले से ही सीट लेकर बैठ जाते हैं तथा जरूरतमंद रेल यात्री को अपना सीट पर बैठने की अनुमति देकर उनका सहानुभूति अर्जित कर बाद में मौका देख कर नशाखुरानी का शिकार बना लेते हैं. मौके पर अवर निरीक्षक गण श्रीकांत रजक, बीएन झा, भी शुक्ला तथा एसजे राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें