पुल की हुई मरम्मत, यात्रियों को मिली राहत
अमरपुर : मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल का मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ध्वस्त होने कारण आम जनता को परेशानी से अब निजात मिलता दिखाई देने लगा है. क्योंकि क्षतिग्रस्त पुलिया ध्वस्त होते ही प्रशासन ने खबर ली. प्रभात खबर में मंगलवार को घ्वस्त पुलिया की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद ही विभाग […]
अमरपुर : मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल का मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुलिया ध्वस्त होने कारण आम जनता को परेशानी से अब निजात मिलता दिखाई देने लगा है. क्योंकि क्षतिग्रस्त पुलिया ध्वस्त होते ही प्रशासन ने खबर ली. प्रभात खबर में मंगलवार को घ्वस्त पुलिया की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद ही विभाग के अधिकारी हरकत में आये और जांच करने के बाद अविलंब पुल को दुरुस्त कर सड़क मार्ग को चालू करने का निर्देश दिया.
हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह सात बजे के आस पास मुंगेर की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आ रही थी जो कि पुल को पार करने के दौरान ही ट्रक का पिछला चक्का फट गया. इसके अलावे गाड़ी का गुल्ला भी टुट गया. साथ ही पुल भी धस गया. विभाग के अधिकारी लगभग ग्यारह बजे पहुंच कर मामले की जांच कर पुल को तुड़वा कर उस पर मोरंग व बालू भरी बोरी को देकर सड़क मार्ग को चालू कराने में लगे हुए थे. लेकिन इस दौरान भारी वाहनों को इस सड़क मार्ग के दोनों तरफ गाड़ी को खड़ा करने के लिए विवश होना पड़ा. जबकि छोटी वाहनों को अपना रास्ता बदल कर जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि प्रशासन काम तो करता है लेकिन समय पर नहीं कर पाता है.
जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गांव के संजीव यादव, नीरज चौधरी ने कहा कि प्रभात खबर ने समय रहते प्रशासन की आंखें खोल दी नहीं तो आने वाले समय में अनहोनी हो सकती थी. ट्रक चालक लक्ष्मण सिंह, सुब्रत कुमार, रमण यादव ने बताया कि हमलोगों ने प्रभात खबर में ही सुबह में शंभुगंज में इस खबर को पढ़ी थी. जब हम यहां पर अपनी गाड़ी को लेकर आये तो देखा कि पुल नीचे गिर गया था और इस पर काम किया जा रहा है. लोडेड कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी राजेश गिरफ्तार फोटो 3 बांका 8 : गिरफ्तार अपराधी से पुछताछ करते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरपुर :
अमरपुर व रजौन पुलिस के लिए आतंक का प्रयार्य कहे जाने वाले अपराधी राजेश यादव को दोनों थाना के संयुक्त अभियान कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस अपराधी के गिरफ्तारी से दोनों थानाें के पुलिस ने राहत की सांस ली है.
जानकारी के अनुसार अमरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तेतरिया किशनपुर गांव के कुख्यात अपराधी राजेश यादव बालू घाट पर मौजूद रह कर अवैध बालू ढुलवाने का काम कर रहा है. बताते चलें कि अमरपुर पुलिस ने अकेले राजेश की गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन एक बार भी सफलता नहीं मिली. जिसको लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने मंगलवार की रात राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए रजौन के थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध को रजौन की तरफ से घेरा बंदी करने काे कहा. दोनों थाना के संयुक्त अभियान के तहत तेतरिया किशनपुर बालू घाट से लोडेड देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ राजेश को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि राजेश यादव अमरपुर व रजौन थाना क्षेत्र के में अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाने का प्रयास कर रहा था.
इतना ही नहीं इस अपराधी ने बहुत कम समय में दोनों थाना क्षेत्र में बूथ लूटने से लेकर बड़ी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपने क्षेत्र में अपना साम्राज्य स्थापित कर चुका था. अब तक की घटना : राजेश यादव की घटना एक नजर में : 2011 व 12 में रजौन थाना क्षेत्र के भवानीपुर में मोटर साइकिल जलाकर कर ग्रामीणों में दहशत फैलाया, 2013 में कन्हैया यादव पर गोली चला कर हत्या करने का आरोप लगा, जनवरी में सलेमपुर में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ,
साथ ही बमबम यादव के साथ रजौन में मोटर साइकिल लूट के नामजद आरोपी भी बनाया गया था. 01 मार्च को रजौन के भवानीपुर बूथ पर गोली बारी कर बूथ लूटने का भी प्रयास किया गया था. जुलाई माह में किशनपुर गांव के शशि मंडल को खेती नहीं करने व उसके आम के वृक्ष को भी काट दिया गया था. इस तरह के कई संज्ञान मामले के आरोपी थे राजेश यादव इसकी गिरफ्तारी को लेकर दोनों थाना के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी. लेकिन मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद इसकी गिरफ्तारी की गयी.