चुरंबा ने इटहरी और मय पीर पहाड़ ने नवटोलिया को किया पराजित

मुंगेर / धरहरा : मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केसी सुरेंद्र बाबू जिला लीग मैच पोलो मैदान में खेला जा रहा है. बुधवार को दो मैच खेला गया. जिसमें एलएससी इटहरी ने केएफसी चुरंबा को 3-0 से तो मय पीर पहाड़ फुटबॉल क्लब ने नवटोलिया फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया. वहीं धरहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:33 PM

मुंगेर / धरहरा : मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केसी सुरेंद्र बाबू जिला लीग मैच पोलो मैदान में खेला जा रहा है. बुधवार को दो मैच खेला गया. जिसमें एलएससी इटहरी ने केएफसी चुरंबा को 3-0 से तो मय पीर पहाड़ फुटबॉल क्लब ने नवटोलिया फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित किया.

वहीं धरहरा प्रखंड के गांधी मैदान में नौजवान क्लब बरदह ने शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा को 4-0 गोल से पराजित किया. पहला मैच इटहरी बनाम चुरंबा के बीच खेला गया. चुरंबा के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के 5 वें मिनट में ही टीम के जर्सी नंबर 12. मो. दानिश ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी. खेल के 39 वें मिनट जर्सी नंबर 8 विजेंद्र कुमार एवं 45 वें मिनट जर्सी नंबर 10 मो. मिराज ने एक-एक गोल कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी.

खेल के अंत तक इटहरी के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सका. निर्णायक मंडली में अजय कुमार सुनील कुमार शर्मा, रणजीत कुमार, सतीश चंद्र चौधरी शामिल थे. दूसरा मैच मय पीर पहाड़ फुटबॉल बनाम नवटोलिया फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें मय पीर पहाड़ की 2-0 से विजयी रही. खेल के 25 वें मिनट में मय के जर्सी नंबर 6 राजेश कुमार एवं 41 वें मिनट में जर्सी नंबर 10 गौरव कुमार ने गोल किया. विपक्षी टीम कोई गोल नहीं कर सकी.

निर्णायक मंडली में सतीश कुमार सिंह, राहुल कुमार, मो. रजी अहमद, मो. रजा हसन शामिल थे. खेल को सफल बनाने में रविंद्र प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, महेश्वर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार अरुण, अशोक शर्मा, मो. रजा हसन, धर्मेंद्र यादव एवं खेल प्रवक्ता राजेश कुमार पासवान का योगदान सराहनीय रहा.

इधर धरहरा प्रखंड के गांधी मैदान में बुधवार को आयोजित केसी सुरेंद्र बाबू फुटबॉल लीग मैच में नौजवान क्लब बरदह ने शंकर स्पोर्टिंग क्लब धरहरा को 4 गोल से पराजित कर दिया. बरदह की टीम ने मध्यांतर तक दो गोल दागे और धरहरा की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. मध्यांतर के बाद धरहरा की टीम को गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन गोल नहीं कर पाये.

मध्यांतर के बाद बरदह के खिलाडि़यों ने फिर 2 गोल दाग कर टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी और जीत दर्ज कर ली. बरदह टीम की ओर से मो. अब्दुल रहमान ने दो, मो. सागर एवं मो. सोहेल आलम ने एक-एक गोल किया. निर्णायक की भूमिका अनिल सिंह, कपिल मंडल एवं संजय दास ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version