जनता दरबार में उमड़ी लोगों की भीड़

जनता दरबार में उमड़ी लोगों की भीड़ खगडि़या. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम साकेत कुमार के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पूर्वी ठाठा के सच्चिदानंद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:39 PM

जनता दरबार में उमड़ी लोगों की भीड़ खगडि़या. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में डीएम साकेत कुमार के साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने लोगों की फरियाद सुनी. जनता दरबार में दर्जनों लोगों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पूर्वी ठाठा के सच्चिदानंद यादव ने अपने पड़ोसी रविशंकर चौधरी पर एनएच 31 की जमीन को अतिक्रमण कर आमलोगों की आवाजाही अवरूद्ध करने की शिकायत की. चौथम प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी सरीता देवी ने अपने पड़ोसी चमरू सिंह पर जबरन जमीन को अतिक्रमण करने की शिकायत की. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीपीओ सियाराम सिंह, जनशिकायत पदाधिकारी सुधीर कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version