महागठबंधन व एनडीए के जीत पर लग रही बोली चाय पान की दुकान से लेकर चौक चौराहों पर हो रही जीत-हार की चर्चा प्रतिनिधि, मुंगेर सरकार महागठबंधन की बने या एनडीए की, इसकी चर्चा चाय पान की दुकान से लेकर हर गली-मुहल्ले में हो रही है. पार्टी प्रत्याशी के लोग अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं और गठबंधन की जीत-हार पर एक दूसरे से सट्टा लगा रहे हैं. कहीं लाखों में तो कहीं हजारों का खेल चल रहा है. लोग दिल थाम कर बैठे हैं कि अब रिजल्ट में महज एक दिन शेष रह गया है. किला परिसर स्थित अंबेदकर चौक, आजाद चौक, नीलम चौक, राजीव गांधी चौक, कौड़ा मैदान के साथ ही हर गली मुहल्लों में महागठबंधन व एनडीए के जीत-हार की चर्चाएं हो रही है. यहां तक कि कोई एनडीए के पक्ष में तो कोई महागठबंधन के पक्ष में अपनी जीत सुनिश्चित कर पैसे की बोली लगा रहे हैं. पैसे की बोली कहीं लाखों में तो कहीं हजारों में लग रही है. इतना ही नहीं युवा वर्ग भी सरकार बनने को लेकर उत्साहित हैं और दीपावली के खर्च के नाम पर सट्टा लग रहा है. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता फूल व मिठाई के भी ऑर्डर दे रखे हैं और जश्न मनाने को काफी उत्सुक हैं. दीवाली के दो दिन पूर्व चुनाव परिणाम आने से लोग पूर्व में ही दीवाली का त्योहार मनायेंगे और जमकर आतिशबाजी करेंगे. चर्चा यह भी है कि रिजल्ट आने में महज एक दिन शेष है जिसके कारण लोगों की धड़कन तेज हो गयी है. वहीं एक्जिट पोल के माध्यम से भी लोग सरकार बनने की बात कर रहे हैं. यहां तक कि उम्मीदवारों के दिल की धड़कन भी तेज हो गयी है. खासकर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवार मतगणना को लेकर काफी परेशान दिख रहे. वैसे विजय श्री का माला किसके गले जायेगा यह तो रविवार को ही पता चलेगा.
BREAKING NEWS
महागठबंधन व एनडीए के जीत पर लग रही बोली
महागठबंधन व एनडीए के जीत पर लग रही बोली चाय पान की दुकान से लेकर चौक चौराहों पर हो रही जीत-हार की चर्चा प्रतिनिधि, मुंगेर सरकार महागठबंधन की बने या एनडीए की, इसकी चर्चा चाय पान की दुकान से लेकर हर गली-मुहल्ले में हो रही है. पार्टी प्रत्याशी के लोग अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement