कुआं में डूबने से राजमस्त्रिी की मौत

कुआं में डूबने से राजमिस्त्री की मौत फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को सारोबाग निवासी राज मिस्त्री अशोक चौधरी की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:04 PM

कुआं में डूबने से राजमिस्त्री की मौत फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन प्रतिनिधि , धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को सारोबाग निवासी राज मिस्त्री अशोक चौधरी की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मृतक की पत्नी मिनती देवी के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार अशोक चौधरी अपने सारोबाग स्थित घर से शाम में गुरुवार को बड़ी गोविंदपुर गांव के लिए निकला था. इस दौरान वह एक खेल मैदान में फुटबॉल भी खेला. इसके बाद मृतक कुछ काम से गोविंदपुर गांव पहुंचा. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया. रात भर परिजनों ने काफी खोजबीन की. शुक्रवार की सुबह उसका शव गोविंदपुर गांव के एक कुएं में मिला. परिजनों ने बताया कि अशोक चौधरी को रतौंधी की बीमारी थी. घर आने के क्रम में वह कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. पति के शव से लिपट कार उसकी पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी. सारोबाग पंचायत के मुखिया बॉबी देवी ने मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए 3 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिया.

Next Article

Exit mobile version