छात्र कुंदन हत्याकांड का आरोपी रंकज ने किया आत्मसर्मपण

छात्र कुंदन हत्याकांड का आरोपी रंकज ने किया आत्मसर्मपण प्रतिनिधि , मुंगेर असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र कुंदन कुमार हत्याकांड में शुक्रवार को एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. इस मामले में अब तक तीन अरोपी जेल जा चुके हैं. जबकि मुख्य आरोपी पंकज यादव सहित अन्य अभियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:56 PM

छात्र कुंदन हत्याकांड का आरोपी रंकज ने किया आत्मसर्मपण प्रतिनिधि , मुंगेर असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र कुंदन कुमार हत्याकांड में शुक्रवार को एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. इस मामले में अब तक तीन अरोपी जेल जा चुके हैं. जबकि मुख्य आरोपी पंकज यादव सहित अन्य अभियुक्त अब भी फरार है. विदित हो कि 2 अक्तूबर को असरगंज के सजुआ गांव निवासी छात्र कुंदन कुमार को धनराज ने फोन कर बुलाया. बाद में उसकी गर्दन रेत कर सर को धर से अलग कर दिया था. बाद में पुलिस ने धड़ को जहां धान के खेत से बरामद किया, वहीं सर को जमीन के अंदर से निकाला गया. इस निर्मम हत्याकांड में पवन यादव मुख्य आरोपी है जो कुंदन की बहन से प्रेम करता था. इस मामले में उसी गांव के धनराज ने पूरबसराय पुलिस के समक्ष सरेंडर कर मामले का खुलासा किया. धनराज के ही बयान पर अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ती दविश एवं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कांड के एक अन्य मुख्य आरोपी सजुआ गांव निवासी रंकज कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. असरगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version