दीपावली में दो दिन शेष, शहर में फैला है कचड़ा
दीपावली में दो दिन शेष, शहर में फैला है कचड़ा फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : ट्रेकर स्टैंड एवं शास्त्री चौक पर पसरा कूड़ा प्रतिनिधि, मुंगेर दीपों का त्योहार दीपावली में महज अब दो दिन शेष है. साफ-सफाई का त्योहार दीपावली पर भी नगर निगम सफाई के प्रति उदासीन बनी हुई है. शहर के अधिकांश […]
दीपावली में दो दिन शेष, शहर में फैला है कचड़ा फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : ट्रेकर स्टैंड एवं शास्त्री चौक पर पसरा कूड़ा प्रतिनिधि, मुंगेर दीपों का त्योहार दीपावली में महज अब दो दिन शेष है. साफ-सफाई का त्योहार दीपावली पर भी नगर निगम सफाई के प्रति उदासीन बनी हुई है. शहर के अधिकांश जगहों पर कूड़ों का अंबार लगा है और लोग गंदगी के बीच खरीदारी करने को विवश हैं. जबकि निगम प्रशासन का मानना है कि शहर में दीपावली त्योहार को लेकर दो शिफ्ट में कूड़ा का उठाव किया जा रहा है. शहर के ट्रेकर स्टैंड, टाउन हॉल के समीप, शास्त्री चौक, बेकापुर स्थित जुबली वेल चौक, शीतला स्थान रोड, नंद कुमार पार्क, कासिम बाजार, महद्दीपुर, माधोपुर, सुभाष चौक बड़ गाछ के समीप सहित विभिन्न जगहों पर कूड़ों का ढेर लगा है. इस दिशा में नगर निगम द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण चौक-चौराहा कूड़ों-कचरों से पटा है. इतना ही नहीं कई जगह तो कचरा पूरे सड़क पर फैला हुआ है. जिसके बीच राहगीर आवागमन करने को विवश हैं. सबसे खराब स्थिति राजीव गांधी चौक से ट्रेकर स्टैंड के बीच की स्थिति है. जहां आधा से ज्यादा सड़क कूड़ों में तब्दील हो चुका है. जबकि नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर एवं टीपर से कूड़े का उठाव किया जा रहा है. बावजूद शहर में गंदगी जस की तस बनी हुई है.