ऋषिकुंड में विकास कार्य आरंभ, पर्यटकों में खुशी
ऋषिकुंड में विकास कार्य आरंभ, पर्यटकों में खुशी फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड में गड्ढ़े की हो रही भराई प्रतिनिधि, बरियारपुर पर्यटन स्थल ऋषिकुंड में उबड़-खाबड़ जगहों को समतलीकरण एवं चबूतरा निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है. 9 लाख 87 हजार की लागत से ऋषिकुंड में विकास कार्य किया जा रहा […]
ऋषिकुंड में विकास कार्य आरंभ, पर्यटकों में खुशी फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : ऋषिकुंड में गड्ढ़े की हो रही भराई प्रतिनिधि, बरियारपुर पर्यटन स्थल ऋषिकुंड में उबड़-खाबड़ जगहों को समतलीकरण एवं चबूतरा निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है. 9 लाख 87 हजार की लागत से ऋषिकुंड में विकास कार्य किया जा रहा है. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों एवं स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी न हो. ऋषिकुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह एवं अध्यक्ष चंद्र दिवाकर कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. जगह के अभाव में पूर्णत: ऋषिकुंड के ईदगिर्द परिभ्रमण नहीं कर पाते थे. इसको लेकर मिट्टी भराई एवं चबूतरा निर्माण का कार्य आरंभ किया गया है. मिट्टी भराई होने पर पर्याप्त जगह मिलेंगे जिससे पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी और श्रद्धालु पिकनिक का भी आनंद ले सकेंगे. विदित हो कि ऋषिकुंड विकास मंच द्वारा लगातार ऋषिकुंड के विकास को लेकर जिलाधिकारी से मांग की जाती रही और जिलाधिकारी के पहल पर 9 लाख 87 हजार की लागत से ऋषिकुंड विकास का कार्य आरंभ किया गया है.