ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ चोर को किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ चोर को किया पुलिस के हवाले फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुलिसिया हिरासत में चोर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी अंतर्गत रविदास टोला में दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:01 PM

ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ चोर को किया पुलिस के हवाले फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : पुलिसिया हिरासत में चोर प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी अंतर्गत रविदास टोला में दो मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका दूसरा साथी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.प्राप्त समाचार के अनुसार फरीदपुर रविदास टोला निवासी दीपक कुमार दास के घर शुक्रवार की देर रात्रि खटपट की आवाज सुन घरवाले जाग गये. इस दौरान घरवालों ने शोर मचाया तथा आसपास के लोगों ने छोटी केशोपुर बम काली स्थान निवासी लक्ष्मी तांती के 25 वर्षीय पुत्र बौना कुमार को रंगे हाथ धर दबोचा. उसके पास से चोरी की सामग्री भी बरामद की गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फरीदपुर ओपी को दी. जहां की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर चोर को अपने कब्जे में ले लिया. पीडि़त ने बताया कि उसके घर से चांदी के जेवर सहित कीमती घड़ी तथा ग्यारह सौ रुपये की चोरी हुई है. इस संबंध में ओपी प्रभारी नवीन चंद्र मिश्रा ने बताया कि इससे पहले दोनों आरोपियों ने समीप के ही अनाथ बालक विक्की कुमार के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. विक्की के घर से कांसे के बरतन सहित तीन हजार रुपये की चोरी की. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आरोपित पर चोरी करने का आरोप लग चुका है.

Next Article

Exit mobile version