दीपावली की तैयारी जोरों पर, घरौंदों से सजा बाजार

दीपावली की तैयारी जोरों पर, घरौंदों से सजा बाजार फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहा घरौंदा प्रतिनिधि . जमालपुरदीपावली में अब मात्र तीन दिन ही बचे हैं. इसको लेकर जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बाजार दीपावली में उपयोगी सामग्रियों से सज गया है. जगह जगह घरौंदों की दुकानें आने जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:01 PM

दीपावली की तैयारी जोरों पर, घरौंदों से सजा बाजार फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : बाजार में बिक रहा घरौंदा प्रतिनिधि . जमालपुरदीपावली में अब मात्र तीन दिन ही बचे हैं. इसको लेकर जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बाजार दीपावली में उपयोगी सामग्रियों से सज गया है. जगह जगह घरौंदों की दुकानें आने जाने वालों को अकर्षित कर रही है.दीपावली में घरौंदे का विशेष महत्व है. इस दिन घर की बालिकाएं घरौंदे सजाती है. वहां पूजा करती है. कुछ लोगों का मानना है कि पूजा कर बालिकाएं आपसी सौहार्द्र को बनाये रखने के लिए लावा मूढ़ी व खिलौने बांटती है. कुछ इसे गृहस्थी का गूढ़ भी बताते हैं. बताया जाता है कि पूर्व में लगभग प्रत्येक घर में मिट्टी से घरौंदे का निर्माण किया जाता था. समय बदलने तथा तेज जीवन शैली अपनाने के कारण अब श्रद्धालु रेडिमेड घरौंदे के सहारे ही इस परंपरा को जीवंत बना रहे हैं. जुबली वेल चौक स्थित घरौंदा के एक दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इसकी कीमत में कुछ वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि सत्तर रुपये से दो सौ रुपये तक के घरौंदे बिक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version