मतगणना केंद्र के बाहर लगी रही भीड़, लगते रहे नारे
मतगणना केंद्र के बाहर लगी रही भीड़, लगते रहे नारे प्रतिनिधि : मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर परिणाम जानने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही. जबकि पुलिस बल के जवान मतगणना के केंद्र के समीप आने से भीड़ को रोकते रही. बावजूद भीड़ केंद्र के बाहर वाले मैदान तक […]
मतगणना केंद्र के बाहर लगी रही भीड़, लगते रहे नारे प्रतिनिधि : मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर परिणाम जानने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही. जबकि पुलिस बल के जवान मतगणना के केंद्र के समीप आने से भीड़ को रोकते रही. बावजूद भीड़ केंद्र के बाहर वाले मैदान तक पहुंच गये. समर्थक लालू-नीतीश के नारे लगा रहे थे. लगता रहा मोदी, नीतीश, लालू का नारा रेलवे गुमटी नंबर पांच एवं अंबे चौक के समीप बेरिकैटिंग की गयी थी. जहां से लोग प्रवेश कर रहे थे. लेकिन उन्हें शास्त्री नगर दुर्गा स्थान तक ही जाने की अनुमति दी गयी थी. वहीं रेलवे गुमटी नंबर पांच की ओर से भीड़ मतगणना केंद्र के समीप तक पहुंच गया. मतगणना केंद्र के बाहर महागठबंधन एवं एनडीए के समर्थक मौजूद थे. जिस पार्टी के बढ़त की सूचना माइक से होती थी उस दल के समर्थक नारा लगाते रहे. दिन भर नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू यादव के नाम का जिंदाबाद के नारे लगते रहे. जीत-हार के लगते रहे कयास अन्य दिनों की भांति शहर के चाय दुकानों पर कम भीड़ देखी गयी. चाय दुकान पर अधिक भीड़ मजदूर तबके का रहा. लेकिन उनके बीच भी चुनाव का चर्चा जोर मार रहा था. चाय की दुकान पर मोबाइल से बात कर परिणाम लेते लोग देखे गये. कभी मोदी की चर्चा तो कभी नीतीश-लालू की चर्चा होती रही. समय-समय पर लोग इसकी सरकार तो उसकी सरकार बनाते रहे. लेकिन जब 1 बजे के बाद सीटों की घोषणा होने लगी तो महागठबंधन की सरकार लोगों ने बना दिया. मोबाइल व व्हाटसप से लेते रहे जानकारी युवा वर्ग मोबाइल इंटरनेट व व्हाटसप से भी घंटा दर घंटा रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करते रहे. थोड़ी भी जानकारी लेने में विलंब होती तो फोन की घंटियां बजने लगती. यहां तक कि लोगों ने अपने मोबाइल पर इंटरनेट पर लाइव रिजल्ट के माध्यम से भी सीट दर सीट की जानकारी प्राप्त की. जब अंत समय आया तो लोगों की धड़कनें और भी तेज हो गया. विजयी प्रत्याशियों के जीतने के बाद कितने वोट से जीते इसकी जानकारी पाने के लिए लोग परेशान रहे. टीवी से चिपके रहे लोग सुबह 7 बजते ही लोग टीवी खोल कर बैठ गये और मतगणना की जानकारी लेने में मसगूल रहे. अपने कामकाज को छोड़ कर लोग यह जानने को बेताब थे कि किसकी सरकार बनेगी. बीच-बीच में केबुल के लाइन ने भी लोगों को धोखा दिया. कुछ देर के लिए लाइन चली गयी और फिर लोग परेशान होने लगे. इसके साथ ही मुंगेर म्यूजिकल स्टोर्स एवं हरि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में टीवी पर निष्कर्ष जानने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. लोग धनतेरस पर समानों की बुकिंग कराने जब इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पहुंचे तो टीवी पर चल रहे परिणाम देखने लगे. लाखों का व्यापार हुआ प्रभावित चुनाव परिणाम को लेकर कम लोग ही घरों से बाहर निकले. जिसके कारण मुंगेर में लाखों का व्यापार प्रभावित रहा. बाजार में लोगों का चहल पहल कम होने के कारण देर दोपहर तक वीरानी छायी रही. जबकि दर्जनों दुकान भी बंद रही. माना जाता है कि अन्य दिनों की भांति मुंगेर बाजार की रौनक काफी फिकी रही. सड़कों पर कम चले वाहन अन्य दिनों की भांति रविवार को सड़कों पर कम संख्या में वाहन चले. यात्री के अभाव में भी कुछ वाहन बंद हो गये. मुंगेर-सीताकुंड, मुंगेर-बरियारपुर-नौवागढ़ी मार्ग में वाहनों की संख्या कम देखी गयी. इतना ही नहीं जमालपुर मार्ग में भी वाहन कम चली. सड़कों पर फर्राटे मारने लगी मोटर साइकिल जीत के बाद सड़कों पर फर्राटे से मोटर साइकिल दौड़ने लगी. वाहनों का झुंड हो-हो करते हुए सड़कों पर दौड़ने लगी.