ट्रेक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत

ट्रेक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत प्रतिनिधि : असरगंज —————–तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग मासूमगंज तरबन्ना के समीप रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के बेलहर निवासी गिद्ध राय यादव के रुप में हुई. पुलिस ने शव एवं वाहन को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 9:59 PM

ट्रेक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत प्रतिनिधि : असरगंज —————–तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग मासूमगंज तरबन्ना के समीप रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के बेलहर निवासी गिद्ध राय यादव के रुप में हुई. पुलिस ने शव एवं वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. परिजनों को सूचना दिया गया लेकिन देर शाम तक परिजन वहां नहीं पहुंचे थे. प्राप्त समाचार के अनुसार गिद्ध राय यादव बालू लेकर तारापुर से सुलतानगंज जा रहा था. वह रोजाना बालू लेकर सुलतानगंज बेचने जाया करता थी. रविवार को भी वह बालू लेकर आ रहा था कि मासूमगंज तरबन्ना के समीप हाइड्रोलिक डाला रहने के कारण उठ गया. जब वह गाड़ी रोक कर डाला को नीचे करने गया कि एकाएक डाला गिर गया. जिसमें चालक का गर्दन चपा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने चालक के मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दिया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंच पाये थे. असरगंज थाना पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया गया है. वाहन बिना नंबर का है.

Next Article

Exit mobile version