मतगणना के परिणाम को लेकर उत्सुक रहे जमालपुर वासी
मतगणना के परिणाम को लेकर उत्सुक रहे जमालपुर वासी फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : टीवी पर रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करते लोग प्रतिनिधि : जमालपुर —————बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान रविवार को जमालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता बनी रही. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सुरक्षा […]
मतगणना के परिणाम को लेकर उत्सुक रहे जमालपुर वासी फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : टीवी पर रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करते लोग प्रतिनिधि : जमालपुर —————बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान रविवार को जमालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता बनी रही. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी, तो मतगणना को लेकर दीपावली व धनतेरस के बावजूद भी बाजार की दुकानें सामान्य की अपेक्षा काफी देर से खुली. इस बीच लोग अपने अपने घर में ही टीवी से चिपके रहे.घर पर ही मतगणना के दौरान रहा प्रत्याशीजमालपुर विधान सभा क्षेत्र के कुछ प्रत्याशी अपने घर पर ही जमे रहे. ये निर्दलीय प्रत्याशी थे. जिन्होंने पूरे मतगणना का समय अपने परिजनों एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ बिताया. ऐसा ही एक प्रत्याशी संजय सिंह यादव थे. जो कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर विद्रोही तेवर के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने बताया कि जनता ने चुनाव के दौरान उन्हें वोट नहीं दिया है, इस बात की जानकारी उन्हें बखूबी है. फिर मतगणना स्थल तक जा कर वहां की मारामारी में फंसने से बेहतर है कि अपने घर पर ही बैठ कर पूरे प्रदेश के मतगणना का आनंद उठाया जाये.जुबली वेल चौक पर सुरक्षा बलविधानसभा चुनाव का मतगणना मुंगेर के आरडीएंडडीजे कॉलेज परिसर में हुआ. परंतु सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था जमालपुर में दिखा. जमालपुर के जुबली वेल चौक पर मतगणना को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. थाना के एएसआइ केके पांडेय की अगुआई में यहां सुरक्षा बल तैनात दिखे. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरूण कुमार सिन्हा के आदेश पर रविवार को इसके लिए मुंगेर पुलिस लाइन से पंद्रह जवानों को भेजा गया था. जहां मिला टीवी चिपके लोगमतगणना का जुनून रविवार को लोगों के सर पर चढ़ कर बोला. दीपावली एवं धनतेरस की खरीदारी करने अथवा घरेलू काम से निकले लोगों को भी चुनाव परिणाम ने आकर्षित किये रखा. इस दौरान जिसको जहां कहीं भी किसी दुकान में टीवी चलते नजर आया, वे वहीं टीवी से चिपक गये. सदर बाजार क्षेत्र के शनिदेव मंदिर, बराट चौक तथा अन्य कई स्थानों पर ऐसा ही माजरा दिखा.