19 व 21 को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
19 व 21 को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनजमालपुर : दीपावली, काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर मालदह एवं आनंद विहार के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जो भागलपुर-जमालपुर-किऊल हो कर चलेगी. यहां प्राप्त सूचना में बताया गया है कि आगामी 19 नवंबर गुरुवार को 03431 अप पूजा स्पेशल एक्सप्रेस मालदह […]
19 व 21 को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेनजमालपुर : दीपावली, काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर मालदह एवं आनंद विहार के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जो भागलपुर-जमालपुर-किऊल हो कर चलेगी. यहां प्राप्त सूचना में बताया गया है कि आगामी 19 नवंबर गुरुवार को 03431 अप पूजा स्पेशल एक्सप्रेस मालदह से आनंद विहार के लिए प्रात: 06:30 बजे खुलेगी जो पूर्वाह्न 11:30 बजे जमालपुर जंकशन पहुंचेगी. जबकि आगामी 20 नवंबर को 03432 डाउन पूजा स्पेशल एक्सप्रेस संध्या 19:15 बजे आनंद विहार से मालदह के लिए रवाना होगी. जो 21 नवंबर को संध्या 20:35 बजे जमालपुर पहुंचेगी. —————————ट्रेनों का विलंब से परिचालनजमालपुर : पूर्व रेलवे के साहेबगंज लूप लाइन पर रविवार को विभिन्न ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. डाउन फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 00:55 बजे के बजाय प्रात: 05:00 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि शनिवार की ब्रह्मपुत्र मेल रविवार को पहुंची. इसी प्रकार 12368 डाउन विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:10 से छह घंटे विलंब से चल कर यहां पहुंची. 13424 डाउन अजमेर शरीफ भागलपुर एक्सप्रेस, 19047 डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस तथा 13430 डाउन आनंद विहार मालदह साप्ताहिक एक्सप्रेस दो दो घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. वहीं हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस एवं मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस भी एक एक घंटा विलंब से चली.————————–बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग 28 नवंबर को जमालपुर : आगामी 28 नवंबर को मिडिल स्कूल रामनगर मोर्चा में बहुक्षेत्रीय संत मत सत्संग का आयोजन होगा. इसमें संत मत के वरिष्ठ महात्मा स्वामी रूदल बाबा तथा स्वामी नरेंद्र बाबा का प्रवचन होगा. इस बात की जानकारी संतमत के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव तथा प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने दी.