राज्य स्वास्थ्य समिति ने 6 स्वास्थ्यकर्मियों का किया स्थानांतरण

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार पटना द्वारा मुंगेर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त 6 स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:18 PM

मुंगेर. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार पटना द्वारा मुंगेर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त 6 स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया गया है. जिसे लेकर सिविल सर्जन द्वारा सभी 6 स्वास्थ्यकर्मियों का नवपदस्थापित स्थल पर योगदान देने के लिये विरमित कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारापुर की एएनएम साधना कुमारी का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अभिनव भारती का समस्तीपुर स्थानांतरण किया गया है. जबकि सदर प्रखंड के नयाटोला भगत चौकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीएचओ स्वाति भारती का स्थानांतरण बेगूसराय जिला किया गया है. इसके अतिरक्त जिला यक्ष्मा केंद्र, मुंगेर के सीनियर डॉट प्लस कम टीबी, एचआईवी सुपरवाइजर शैलेंदु कुमार का स्थानांतरण सीवान जिला किया गया है. सीएचसी धरहरा के ब्लॉक कम्यूनिटी मोबलाइजर मो. फरहान अहमद का मधुबनी तथा आईडीएसपी डाटा इंट्री ऑपरेटर राजीव कुमार का स्थानांतरण भागलपुर जिला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version