चांसलर ट्रॉफी में सफल एमयू के छह खिलाड़ियों को मिला एक-एक हजार का चेक
पटना में आयोजित चांसलर ट्राॅफी में सफलता हासिल करने वाले मुंगेर विश्वविद्यालय के 6 खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये का चेक मिला है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. पटना में आयोजित चांसलर ट्राॅफी में सफलता हासिल करने वाले मुंगेर विश्वविद्यालय के 6 खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये का चेक मिला है. हालांकि पुरस्कार आयोजन के दौरान ही कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा दिया गया था. जिसका चेक राजभवन द्वारा एमयू के खेल विभाग को भेज दिया गया है. जहां इन 6 खिलाड़ियों को चेक दिया गया. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि चांसलर ट्रॉफी में मुंगेर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम भी शामिल हुई थी. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने बताया कि इसमें विश्वविद्यालय के पुरुष व महिला दोनों टीमों ने प्रतिभाग किया था. हालांकि इसमें महिला टीम पुल से बाहर हो गयी थी. जबकि पुरुष टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. वहीं दोनों टीमों के 6 खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये का चेक कुलाधिपति द्वारा पुरस्कार के रूप में दिया गया था. जिसे चेक को विश्वविद्यालय भेजा गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा चेक खिलाड़ियों को दिया गया. उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों को चेक दिया गया उसमें आरडी एंड डीजे कॉलेज के अंकुश कुमार, कोशी कॉलेज, खगड़िया के अविनाश कुमार, केडीएस कॉलेज, गोगरी के जय नारायण कुमार तथा जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के मो सनाउल्लाह शामिल हैं. इसमें मो सनाल्लाह को बेस्ट डिफेंडर के लिये पुरस्कार दिया गया है. इसके अतिरिक्त बीआरएम कॉलेज, मुंगेर की अंजली भारती को भी पुरस्कार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है