हथियार के बल पर अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के अभिकर्ता से लूटा 60 हजार
धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर-जमालपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर ग्रामीण बैंक के दैनिक अभिकर्ता संजय गांधी के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया.
प्रतिनिधि, धरहरा, धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर-जमालपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर ग्रामीण बैंक के दैनिक अभिकर्ता संजय गांधी के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने जहां उससे 60 हजार रुपये लूट लिया. वहीं विरोध करने पर पिस्तौल की बट ने सिर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुका था. बताया जाता है कि जमालपुर निवासी संजय गांधी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा दशरथपुर में दैनिक जमा अभिकर्ता के तौर पर काम करता है. पीड़ित ने बताया कि वह धरहरा क्षेत्र से कलेक्शन कर मंगलवार की शाम बाइक से वापस जमालपुर लौट रहा था. दशरथपुर पेट्रोल पंप से आगे निमियाटांड़ पुल के पास जैसे ही पहुंचे कि पहले से घात लगाये चार युवक बीच सड़क पर खड़ा हो गया. जिसने उसके बाइक को रूकवाया. जैसे ही उसने बाइक रोका, अपराधियों ने कलेक्शन वाला बैग उसके कंधा से छीन लिया. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल की बट उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जिसमें उसका सिर फट गया. पीड़ित ने बताया कि बैग में कलेक्शन के 60 हजार रुपये व कागजात थे. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है