पटाखे की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
पटाखे की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जले पटाखे को बुझाते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के बड़ी बाजार में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. डर के मारे लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे. उपर वाले […]
पटाखे की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : जले पटाखे को बुझाते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के बड़ी बाजार में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. डर के मारे लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे. उपर वाले का शुक्र था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया.प्राप्त समाचार के अनुसार बड़ी बाजार स्थित सुरेश जेनरल स्टोर द्वारा पटाखे की दुकान लगायी गयी थी. दोपहर के समय एक बच्चे ने पास में ही पटाखा जलाया. जिसकी चिंगारी पटाखे की दुकान तक पहुंच गयी. चिंगारी का संपर्क जैसे ही पटाखों से हुई कि एक साथ कई पटाखे छूटने लगे. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते वहां अफरा- तफरी मच गयी. पटाखों से घायल होने के भय से लोग जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची. किंतु तब तक स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था. इस घटना में लगभग दस हजार रुपये का पटाखा जल कर राख हो गया.——————-बॉक्स——————अवैध पटाखा के दुकानों पर लगे रोकमुंगेर : चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार ने इस घटना को प्रशासनिक चूक बताते हुए जिला प्रशासन से अपील किया है कि जिले भर में अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे की दुकानों पर कार्रवाई की जाय. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने से लोगों को बचाया जा सके. साथ ही उन्होंने पटाखे जलाने के दौरान बच्चों को दूर रहने व बड़ों को सावधानी बरतने की सलाह दी.